क्रिकेट

IND vs ENG: भारत के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच खेलना चाहते हैं आर्चर, बताया भविष्य का प्लान

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्डस टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। आर्चर भारत के खिलाफ सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलने को उत्सुक हैं। वह खुद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए 'हकदार' साबित करना चाहते हैं।
Archer AP

जोफ्रा आर्चर (फोटो- AP)

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए और इंग्लैंड की 22 रन से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस सफलता से इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है।

वर्कलोड को लेकर सतर्क, लेकिन आर्चर हैं पूरी तरह तैयार

जोफ्रा आर्चर लंबे समय से कोहनी और पीठ की चोटों के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) अब भी उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सतर्क है। हालांकि, आर्चर खुद को पूरी तरह फिट और तैयार मानते हैं।उन्होंने कहा - “अगर मुझे मौका दिया गया, तो मैं बाकी दोनों टेस्ट मैच भी खेलना चाहता हूं। मैं यह सीरीज हारना नहीं चाहता।”

आर्चर की नज़र एशेज पर, जताई टेस्ट समर खेलने की इच्छा

आर्चर ने बताया कि उन्होंने ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की से साफ कहा है कि वे इस टेस्ट समर और आगामी एशेज श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “ मैं खुद को एशेज खेलने के लायक साबित करना चाहता हूं।

मैकुलम और स्टोक्स की जोड़ी के साथ टेस्ट में नई ऊर्जा

जोफ्रा आर्चर ने कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में टीम में वापसी को खास बताया। उन्होंने कहा कि - 'यह टीम जिस अंदाज में खेलती है, वह मेरे खेलने की शैली से मेल खाती है। मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर और इंतजार नहीं कर सकता था।'

तेज गेंदबाजी के साथ विकेटों की भूख

आर्चर ने बताया कि उन्हें तेज गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, लेकिन उनका मुख्य उद्देश्य विकेट निकालना होता है।उन्होंने कहा- 'टेस्ट क्रिकेट में वापसी सबसे मुश्किल होती है क्योंकि इसमें फिटनेस और धैर्य की जरूरत होती है। लेकिन मैं तैयार हूं।'

जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर अब तक

जोफ्रा आर्चर ने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं। उनका औसत 30.02 का रहा है। वह टेस्ट की एक पारी में तीन बार पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं, जो उनकी प्रभावी गेंदबाजी को दर्शाता है।

भारत बनाम इंग्लैंड: बचे हुए दो टेस्ट कब और कहां

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। आर्चर की मौजूदगी इन मुकाबलों में भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited