क्रिकेट

EXPLAINED: लॉर्ड्स में कैसे जीती हुई बाजी हार गई टीम इंडिया, 5 दिन की मेहनत पर भारी पड़ गए ये 30 मिनट

Why Team India lost Lords Test: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 22 रनों की हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वे सीरीज में 2-1 से पीछे हो गए हैं। आइए जानते हैं कि टीम से ऐसी क्या गलती हो गई कि वे मजबूत शुरुआत के बाद भी मैच हार गए।
IND vs ENG Loss Reasons

भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों मिली हार (फोटो- BCCI)

Team India Defeat Reasons: इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में मौजूद दर्शक एक ऐतिहासिक मैच के गवाह बने हैं जिसमें भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया लेकिन अंत में मेजबान इंग्लैंड को 22 रनों से जीत मिली। मैच में पहली पारी में दोनों ही टीमों ने 387 रन बनाए। ऐसे में मैच का फैसला दूसरी पारी में होना था। इसमें इंग्लैंड की टीम ने 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया केवल 170 रनों पर ही ढेर हो गई।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में भी तीसरे नंबर पर आ गई है। इस मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और ज्यादातर समय तक इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा बनाए रखा ऐसे में अचानक टीम को हार कैसे मिल गई आइए जानते हैं।

एक्स्ट्रा रन देना पड़ गए भारी

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर जहां दोनों ही टीमें एक-एक रन के लिए तरस रही थी वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने दोनों ही पारियों में एक्स्ट्रा रन दे दिए। टीम ने पहली पारी में 13 लेग बाय छोड़कर 18 एक्स्ट्रा रन दिए। वहीं दूसरी पारी में ये बढ़कर 26 हो गए ऐसे में भारत ने कुल 44 अतिरिक्त रन दिए। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने केवल 30 अतिरिक्त रन खर्च किए।

लंच से पहले लगातार विकेट गंवाना

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस पूरी सीरीज में लंच से पहले के आधे घंटे भारी रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भी ये ही जारी रहा और टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बन गए। टीम इंडिया ने पहली पारी में तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया, वहीं आखिरी दिन भी जब भारत की दूसरी पारी चल रही थी तब टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट लंच से पहले आखिरी ओवर में खोया जो कि भारत की हार में एक बड़ा कारण बना। ऐसे में टीम इंडिया को लंच से पहले संभल कर खेलने की जरूरत है। इससे पहले हेडिंग्ले टेस्ट में भारत ने लंच से पहले 6 और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी लंच से आधे घंटे पहले 2 बड़े विकेट खोए थे।

यशस्वी जायसवाल की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी

भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की अच्छी शुरुआत की थी और हेडिंग्ले में शतक जड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने पहले एजबेस्टन और फिर लॉर्ड्स टेस्ट में सभी को निराश किया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 13 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट फेंक कर चले गए। जायसवाल के विकेट ने भारत की मुश्किलें बढ़ाई और उनके खराब शॉट की भी आलोचना हो रही है।

अब मैनचेस्टर में करनी होगी वापसी

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को जीतना बेहद जरूरी हो गया है। भारत पहले से ही सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और ऐसे में अगर टीम को एक और हार मिल जाती है तो वे सीरीज हार जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited