क्रिकेट

IND vs SL Highlights: गौतम और सूर्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने जीती पहली टी20 सीरीज

IND vs SL Highlights: भारत ने बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका को हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस तरह सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी ने पहली टी20 सीरीज जीत ली।
India vs Sri Lanka Highlights

भारत बनाम श्रीलंका (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला
  • सीरीज में लिया 2-0 की अजेय बढ़त
  • काम कर गई सूर्या और गौतम की जोड़ी

IND vs SL Highlights: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की ओर यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 15 गेंद में 30 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्का लगाया। इस छोटी से पारी के दौरान उन्होंने साल 2024 में 1,000 रन का आंकड़ा भी छू लिया। हार्दिक पांड्या ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। वह 9 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पंत ने 2 गेंद में 2 रन बनाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जायसवाल और संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत की। 3 गेंद पर जब टीम का स्कोर 6 रन था तब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। ज्यादा देर तक बारिश होने के कारण भारत को 8 ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को नौ विकेट पर 161 रन पर रोक दिया। श्रीलंका ने पहले टी20 की गलती दूसरे टी20 मुकाबले में दोहराई और आखिरी छह विकेट 31 रन के भीतर गंवाये। इससे पहले शनिवार को श्रीलंका ने आखिरी आठ विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिये थे।

अच्छी शुरुआत के बाद फिसली श्रीलंका

पहले दस ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी दस ओवर में 81 रन ही बन सके। हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में 23 रन देकर दो और रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। श्रीलंका के लिये पाथुम निसांका ने 24 गेंद में 32 रन बनाये जबकि कुसल परेरा ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये छह ओवर में 54 रन जोड़े। इसके बाद दासुन शनाका (0) और वानिंदु हसरंगा (0) गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट हुए।

10 गेंद में गंवाए 4 विकेट

एक समय श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने से दस गेंद के भीतर चार विकेट गिर गए जिसमें एक रन आउट शामिल है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने युवा रियान पराग से गेंदबाजी की शुरूआत कराई जिसने चार ओवर में 30 रन ही दिये जिसमें दस डॉट गेंद शामिल थी। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये। शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के सामने सहज गेंदबाजी नहीं कर पा रहे बिश्नोई ने बाद में मध्यक्रम को अपना निशाना बनाया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited