INDW vs SLW Playing XI Prediction: चोट के कारण हरमन के खेलने पर सस्पेंस, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम श्रीलंका प्लेइंग इलेवन (साभार-TNN)
INDW vs SLW Playing XI Prediction: टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना बुधवार (9 अक्टूबर) को श्रीलंका से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए इस मुकाबले को बड़ें अंतर से जीतना जरूरी है।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उसे 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। लेकिन टीम अपना नेट रन रेट (NRR) बेहतर करने में नाकामयाब रही।
IND W Vs SL W Live Score T20I Live Cricket Score Updates
क्या हरमनप्रीत कौर के बिना उतरेगी भारतीय टीम?
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थीं। वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गईं थीं। मैच के बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने भी उनकी चोट के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी।
ऐसे में अगर हरमनप्रीत फिट घोषित नहीं होती हैं तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में मंधाना, टीम की अगुआई कर सकती हैं। हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में दयालन हेमलता उनकी जगह लेंगी और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगी। इसके कारण जेमिमा रोड्रिक्स को एक बार फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए सजीवन सजना को एक बार फिर चुना जा सकता है। गेंदबाजी यूनिट में बदलाव की उम्मीद नहीं है, रेणुका ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और आशा शोभना के कंधों पर ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Women Playing 11): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिक्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, रेणुका ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और आशा सोभना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited