SRH vs MI RECORD: सबसे ज्यादा छक्के, सर्वाधिक रन, तेज पचासे, हैदराबाद-मुंबई मैच में बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद-मुंबई इंडियंस मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स (AP)
- आईपीएल 2024 का सबसे धाकड़ मुकाबला
- हैदराबाद-मुंबई मैच में टूटे कई आईपीएल रिकॉर्ड
- कुछ टी20 विश्व रिकॉर्ड भी हुए ध्वस्त
IPL 2024, SRH vs MI RECORDS, Stats: आईपीएल 2024 का आठवां मैच फैंस और खिलाड़ी हमेशा याद रखने वाले हैं। बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया ये मैच कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच हुए इस मुकाबले में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बन गए जिसके बारे में शायद ही किसी ने मैच से पहले सोचा होगा। मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराते हुए उनकी लगातार दूसरी हार थमा दी। हार-जीत एक तरफ, लेकिन जो आंकड़े इस मैच के बाद सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं और ऐतिहासिक हैं।
SRH vs MI Highlights: इस मुकाबले के पूरे अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने भी दिलेरी दिखाई और लक्ष्य के करीब तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन वे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन पर थम गए और मैच गंवा दिया। लेकिन इन पूरी दो पारियों के बीच रिकॉर्ड्स की लंबी कतार लग गई।
आइए देखते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
- सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पारी में 277 रनों का स्कोर बनाया जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। उन्होंने आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ा जो विराट की कप्तानी में 2013 में पुणे के खिलाफ 263 रन बनाकर दर्ज किया था।
- टी20 क्रिकेट के किसी भी स्वरूप में हैदराबाद द्वारा बनाया गया 277 रनों का स्कोर चौथा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है।
- इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 523 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड बन गया है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट के एक मैच में इतने रन पहले कभी नहीं बने। हैदराबाद-मुंबई मैच ने 2023 में हुए दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का रिकॉर्ड तोड़ा जहां 517 रन बने थे।
RR vs DC Pitch Report: राजस्थान-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
- एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी इस मैच में बन गया। हैदराबाद ने 18 छक्के जड़े, जबकि मुंबई ने 20 छक्के लगाए। इसी के साथ 38 छक्के लगाकर ये एक टी20 विश्व रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले एक टी20 मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग मैच और सीपीएल 2019 के मैच में बना था। उन दोनों ही मैचों में 37-37 छक्के लगे थे।
- मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 246/5 का स्कोर बनाया और हार गए। इसके बावजूद ये रिकॉर्ड बना आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का। ये मुंबई का आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर भी है।
- पहली बार किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक के बाद एक 20 गेंदों के अंदर अर्धशतक जड़ने का कमाल किया। हैदराबाद की पारी में पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में पचासा जड़ा। जबकि कुछ ही ओवर बाद अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको सन्न कर दिया।
- किसी भी आईपीएल मैच के पहले 10 ओवरों में इतने रन नहीं बने जितने इस मैच में हैदराबाद ने बना दिया। हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में दस ओवरों में 148 रन बनाए।
SRH vs MI: ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 का आगाज किया धुआंधार पारी से, सब देखते रह गए
इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम लगातार दो मैचों में हार के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम ने दो मैचों में पहली जीत दर्ज करने के बाद अंक तालिका में तीसरे पायदान पर छलांग लगा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited