IPL 2024, SRH vs RCB Pitch Report, Weather: हैदराबाद-बैंगलोर मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
- आज आईपीएल 2024 में 41वां मैच होने जा रहा है
- आमने-सामने हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें
- हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबला
IPL 2024, SRH (Sunrisers Hyderabad) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Hyderabad Weather Forecast Today: मौजूदा आईपीएल सीजन (Indian Premier League 2024) में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला आज अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से होगा। इस मैच का आयोजन सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया दिग्गज पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। टॉस आधा घंटे पहले 7 बजे होगा।
आईपीएल 2024 के इस बड़े मुकाबले से पहले जानते हैं कि हैदराबाद और बैंगलोर की टीमों का टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 23 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 13 बार सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है, जबकि 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की। वहीं हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद और बैंगलोर के बीच आज तक आठ मैच हुए हैं जिनमें 6 मैच मेजबान टीम ने अपने पक्ष में किए जबकि आरसीबी सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत अपने नाम कर पाई। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें टकराएंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम।
SRH vs RCB Dream11 Prediction: आज के मैच में कैसी होगी शानदार ड्रीम-11 टीम, यहां क्लिक करके देखें
सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (SRH vs RCB Pitch Report)
आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मैच में हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच सपाट मानी जाती रही है और यहां दोनों ही पारियों में बल्लेबाज कहर बरपाने का दम रखते हैं। आज भी हैदराबाद की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो वो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। वैसे भी वो इसी आईपीएल सीजन में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा और चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी है। इस पिच पर गेंदबाजों सिर्फ इतना कर सकते हैं कि कम से कम एक्स्ट्रा रन देने का प्रयास करें और बीच के ओवरों में स्पिनर्स कुछ विकेट निकालकर अपनी टीम को राहत दें।
ये भी पढ़िएः आज हैदराबाद-बैंगलोर आईपीएल मैच में कौन बनेगा विजेता, यहां जानिए प्रेडिक्शन
आज कैसा है हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Today)
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का आईपीएल मैच हैदराबाद में होने जा रहा है और यहां इस समय गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। आज के अनुमान की बात करें तो दिन में धूप के साथ बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी। अनुमान है कि आज हल्की बारिश भी हो सकती है। यहां उमस तो इतनी नहीं रहेगी लेकिन गर्मी शाम को भी खिलाड़ियों को जरूर परेशान करेगी। आज हैदराबाद का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें (SRH and RCB Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विशाक, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, रंजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फरग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव (विकेटकीपर) और मयंक मारकंडे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited