IPL 2025, DC vs LSG Match: पुरानी टीम लखनऊ के खिलाफ क्यों नहीं खेले केएल राहुल, जानिए वजह

ऋषभ पंत से मिलते हुए केएल राहुल। (Source: BCCI/IPL)
IPL 2025, DC vs LSG Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि यह मुकाबला दोनों टीमों पहला मुकाबला है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में कमियों को दूर करके एक मजबूत टीम तैयार की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ गए हैं। विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की प्लेइंग-11 में केएल राहुल का नाम है। राहुल व्यक्तिगत कारणों से सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। इसलिए वह पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाह रहे हैं।
दिल्ली ने इतने करोड़ में खरीदा था राहुल को
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल पर पैसों की बरसात कर दी थी। ऑक्शन में उनको लेकर कई टीमों के बीच लंबी बोली चली थी, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी। दिल्ली ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। राहुल का मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज था।
आईपीएल में ऐसा है केएल राहुल का प्रदर्शन
आईपीएल में केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने आईपीएल करियर में कुल 4 टीमों से खेले हैं। उन्होंने 132 मैचों में 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। राहुल ने आईपीएल में 4 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। उनका आईपीएल में सबसे बड़ी पारी नाबाद 132 रन की खेली है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फॉफ डुप्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited