क्रिकेट

EXPLAINED: आईपीएल 2025 की टिकटों का कब और कैसे लें रिफंड, जानें पूरी प्रोसेस

IPL 2025 Tickets Refund: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीच में ही स्थगित कर दिया है। बचे हुए मैचों का आनंद उठाने के लिए कई फैंस ने टिकटें खरीद ली थी हालांकि मैच रद्द होने के बाद अब वे ये सोच रहे हैं कि रिफंड कैसे मिलेगा और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
IPL 2025 Tickets refund

आईपीएल 2025 टिकट रिफंड (फोटो- BCCI/X)

IPL 2025 Tickets Refund: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के शीर्ष अधिकारी ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि खिलाड़ी और प्रशंसक की सुरक्षा सबसे पहले आती है। आईपीएल के बचे हुए 17 मैचों का कब आयोजन किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच इन मैचों का आनंद उठाने के लिए कई फैंस ने टिकटें खरीद ली थी हालांकि मैच रद्द होने के बाद अब वे ये सोच रहे हैं कि रिफंड कैसे मिलेगा और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

आईपीएल 2025 का आखिरी मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था हालांकि इस मैच को बीच में ही तकनीकी समस्या बताते हुए रोक दिया गया और फैंस को भी स्टेडियम से बाहर भेज दिया गया। इसके बाद अगले ही दिन बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित करने का फैसला कर लिया है।

क्या कहते हैं रिफंड के नियम?

इंडियन प्रीमियर लीग के नियमों के मुताबिक मैच के टिकटों का रिफंड तभी मिलता है जब मैच रद्द या स्थगित हो जाए और उस दिन स्टेडियम में किसी भी मैच में एक भी गेंद न फेंकी जाए। बाकी किसी भी स्थिति में मैच वापसी नहीं होती है। यानी अगर बीच मैच में बारिश आ जाए या फिर सुरक्षा कारणों से मैच को रोका जाए तो टिकट का पैसा रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि इसके बावजूद अगर मेजबान फ्रेंचाइज या क्रिकेट एसोसिएशन चाहे तो रिफंड का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा पहले भी देखा गया है।

कैसे मिलता है रिफंड? (How to get refund for IPL 2025 Tickets)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अगर कोई मैच नहीं हो पाता है तो इसके लिए रिफंड लेने की प्रोसेस मुश्किल नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आपने ऑनलाइन टिकट खरीदी है तो इसके लिए आपको रिफंड मिल जाएगा। अगर नहीं मिलता है तो आप टिकट और आईडी प्रूफ और बैंक अकाउंट नंबर जमा करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने काउंटर से टिकट ली है तो इसके लिए आपको काउंटर पर ही निर्धारित समय पर जाकर टिकट दिखाकर रिफंड मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited