क्रिकेट

MI vs PBKS Qualifier 2: क्या आज के मैच में है कोई रिजर्व डे

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण तय समय में शुरू नहीं हो पाया। हालांकि, बीसीसीआई ने 120 मिनट अतिरिक्त समय की व्यवस्था की है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि क्या क्वालीफायर-2 के लिए कई रिजर्व डे है या नहीं।
Punjab Kings vs Mumbai Indians Qualifier 2

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (साभार-X)

आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि, मूसलाधार बारिश का कोई खतरा नहीं है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी से भी मैच पर असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि 9.30 बजे तक का वक्त है। अगर उससे पहले मैच शुरू हो जाता है तो 20-20 ओवर के मैच खेले जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद ओवर कटने शुरू हो जाएंगे। पहले यह समय एक घंटे का था, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इसे बदलते हुए दो घंटे का कर दिया था।

क्या क्वालीफायर-2 के लिए है कोई रिजर्व डे

अब सवाल उठता है कि अगर बारिश के कारण 5-5 ओवर के मुकाबले भी नहीं हो पाए तो क्या इसके लिए कोई रिजर्व डे की व्यवस्था है। आपको बता दें कि रिजर्व डे का प्रावधान केवल आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले के लिए है। क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

ऐसे में अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो आईपीएल फाइनल में जाने का फैसला प्वाइंट्स टेबल के आधार पर लिया जाएगा और यहीं मुंबई इंडियंस पिछड़ जाएगी। पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ टॉप पर रही थी और इस तरह पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उनका सामना आरसीबी से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited