क्रिकेट

World Cup 2023: इजरायल के राजदूत ने किया विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले से पहले भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने एक स्पेशल कॉन्टेस्ट का ऐलान किया है।
Israel envoy Naor Gilon and Indian Cricket team

इजरायली राजदूत नाओर गिलोन और भारतीय टीम

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 10 मैच में से 10 में जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंची है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धीमी शुरुआत करते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। ऐसे में भारतीय टीम के चैंपियन बनने की आस डढ़ अरब भारतीय कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हें विदेशी समर्थन भी मिल रहा है।

इजरायली दूतावास ने शुरू किया कॉन्टेस्ट

हमास के साथ लड़ाई में उलझे इजरायल के भारत में राजदूत नाओर गिलोन ने विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशसंकों के लिए एक स्पेशल कॉन्टेस्ट का ऐलान किया है। इस कॉन्टेस्ट के बारे में ट्वीट करते हुए भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। मुकाबले में हम टीम इंडिया का समर्थन करेंगे।

प्रदर्शित करें भारत-इजरायल संबंधों की प्रगाढ़ता

उन्होंने इसके बाद कहा, आप अपनी जर्सी में भारत-इजरायल के बीच मजबूत संबंधों का प्रदर्शन कलात्मक अंदाज में अपनी जर्सी पर करें और हमारे साथ साझा करें। 15 भाग्यशाली लोगों को स्पेशल पर्सनालइज्ड जर्सी दी जाएगी जो कि टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का समर्थन करेगी। चक दे इंडिया!

#JerseyArt के साथ तस्वीर करना होगी साझा

पुरस्कार जीतने के लिए भारत-इजरायल संबंधों की प्रगाढ़ता को प्रदर्शित करने वाली तस्वीर को भारत में इजरायली दूतावास के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर हैश टैग #JerseyArt के साथ साझा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited