क्रिकेट

IPL 2025 में लखनऊ की छठी हार के बाद मालिक संजीव गोयनका ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Sanjiv Goenka reaction After 6th Loss Of LSG In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 11 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ उनकी प्लेऑफ की राह और भी कठिन हो गई है। मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
Sanjiv Goenka reaction on LSG loss against PBKS In IPL 2025

संजीव गोयनका का लखनऊ की हार पर प्रतिक्रिया (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में लखनऊ की छठी हार
  • पंजाब किंग्स ने लखनऊ को दी करारी शिकस्त
  • हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया

LSG In IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) जीत की राह पर लौटने में नाकाम रही और उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 सीजन की अपनी छठी हार का सामना करना पड़ा और अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने 11 मैचों में केवल 5 जीत हासिल की है। एलएसजी के खाते में -0.469 के एनआरआर पर केवल 10 अंक हैं। धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में 237 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 37 रन से हार गई। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम का समर्थन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। लेकिन ये लखनऊ टीम के लिए यादगार दिन नहीं था। खेल खत्म होने के एक घंटे बाद संजीव गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ एलएसजी की हार पर प्रतिक्रिया दी।

संजीव गोयनका ने अपने पोस्ट में लिखा, "धर्मशाला में परिणाम कठिन रहा, लेकिन हमारे युवा प्रतिभाओं आयुष बडोनी और अब्दुल समद की सराहनीय पारियों ने लड़ाई को जिंदा रखा और जोश को ऊंचा रखा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपने पहले मैच में आकाश सिंह का प्रेरणादायक प्रदर्शन। अभी तीन मैच और खेलने हैं। छह अंक हासिल करने हैं। उम्मीद है कि हम जीतेंगे।"

बडोनी ने एक बार फिर वादा निभाया और सिर्फ 40 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए। 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए, इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए। अब्दुल समद ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने और बडोनी ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर LSG की उम्मीदों को जिंदा रखा। आकाश की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने LSG के लिए अपने डेब्यू मैच में चार ओवर के स्पेल में 2 विकेट झटके। उन्होंने 30 रन दिए। LSG अपने अगले तीन मैच जीतने पर भी अधिकतम 16 अंक प्राप्त कर सकता है। शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए उन्हें अन्य मैचों के परिणामों की आवश्यकता होगी और मजबूत नेट रन रेट भी चाहिए होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited