क्रिकेट

IND vs ENG: 'वो बेहतर भाषा का उपयोग कर सकते थे..' क्यूरेटर विवाद पर मैथ्यू हेडन ने गंभीर को दी नसीहत

Matthew Hayden on Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले क्यूरेटर और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के बीच विवाद खड़ा हो गया था। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने अपनी राय रखी है।
Gautam gambhir curator controversy

गौतम गंभीर क्यूरेटर कांट्रोवर्सी (फोटो- Sportsnow)

Matthew Hayden on Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले ओवल के क्यूरेटर के साथ हुई तीखी बहस में अपनी भाषा में नरमी बरतनी चाहिए थी। हेडन ने कहा कि हालांकि गंभीर के इरादे अपनी टीम के हित में थे, लेकिन उन्हें अपने शब्दों का चयन और बेहतर करना चाहिए था।

ओवल के क्यूरेटर से हुई तीखी नोकझोंक

पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर की ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस हो गई थी। मैदान पर हुई इस गरमागरम बातचीत में गंभीर को मैदानकर्मियों पर उंगली उठाते हुए यह कहते सुना गया था कि "आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना चाहिए।"

इंग्लैंड में क्यूरेटर का पिच को लेकर रक्षात्मक रवैया – हेडन

'ऑल ओवर बार द क्रिकेट' कार्यक्रम में बोलते हुए हेडन ने कहा कि "वे (क्यूरेटर) पिच को लेकर बचाव की मुद्रा में हो सकते हैं। इंग्लैंड में यह आम बात है। यह उनका अपना मैदान है और हम अंतिम टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, ऐसे में वे गौतम गंभीर के लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेंगे।"

"बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे" – हेडन

हेडन ने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि गंभीर अपनी भाषा में थोड़ा नरमी बरत सकते थे। वह बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे। हालांकि वास्तविकता यह है कि उनकी टीम सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले अभ्यास करना चाहती थी।"

ऐतिहासिक जीत से बराबरी पर पहुंची भारत-इंग्लैंड सीरीज

चौथे टेस्ट के बाद इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे था और भारत को पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बराबर करने के लिए जीत की सख्त दरकार थी। ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत ने सिर्फ छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई।

विवाद की असली वजह

भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मुख्य पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा, जबकि उस समय उन्होंने कील वाले जूते नहीं पहने थे।

गंभीर का तीखा जवाब

गंभीर ने उस समय जवाब दिया था कि "आप हममें से किसी को यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है। आपको हमें बताने का कोई अधिकार नहीं है। आप सिर्फ एक मैदानकर्मी हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं।"

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited