MI vs LSG Match Toss Update: लखनऊ की टीम पहले करेगी गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस के विजेता का नाम
Who Won the toss today MI vs LSG IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants) की टीम से हो रहा है। इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में किया जा रहा है। इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं। इस मैच में टॉस की खास भूमिका होने वाली है ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है और टॉस जीतने वाली टीम ने पहले क्या करने का फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs LSG Head to Head)
इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 7 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैचों में लखनऊ को जीत मिली है जबकि मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आज के मैच का आयोजन मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़ें स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं और इसमें मुंबई की टीम के केवल एक जीत मिली है। आईपीएल 2025 में इससे पहले जब ये दोनों टीमें टकराई थी तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर ली थी।
वानखेड़ें स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium pitch report today match)
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का बड़ा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने वाला है। मुंबई के इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती आई है, साथ ही यहां पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मध्य के ओवरों में स्पिनर्स को भी काफी मदद मिली है। मौजूदा आईपीएल सीजन में यहां खेले गए चार मैचों के आधार पर देखें तो एक मैच को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों ने ही दमखम दिखाया है। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत आईपीएल स्कोर 170 रन है। यहां 120 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 बार जीत हासिल की है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सफलताएं मिली हैं। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 बार बाजी मारी है।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 टीमें (Lucknow Super Giants and Mumbai Indians IPL 2025 Squads)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमः ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ और दिग्वेश सिंह।
मुंबई इंडियंस की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सूर्यकुमार यादव, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और विग्नेश पुथुर।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (MI vs LSG Playing XI)
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक चाहर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा
इम्पैक्ट सब : जसप्रीत बुमराह, रॉबिन मिन्ज़, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रीस टॉपली
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, अब्दुल समद, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, मयंक यादव
इम्पैक्ट सब : डेविड मिलर, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, शाहबाज़ अहमद, हिम्मत सिंह
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस का समय (MI vs LSG Toss Time)
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर को 3 बजे होगा।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस की जगह (MI vs LSG Toss Venue)
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (MI vs LSG Toss Win Today)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited