क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया मेक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, PSL में खेल रहे इस खिलाड़ी को मिला मौका

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के बीच में चोटिल हुए स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन को प्लेइंग 11 में जगह दी है।
Michael Oven

माइकल ओवेन (फोटो-BBL)

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है। ओवेन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे हैं और पीएलएल से निवृत्त होने के बाद वह PBKS में शामिल होंगे।

PSL से निपटने के बाद मिलेगा PBKS को ओवेन का साथ

जाल्मी का आखिरी लीग मैच 9 मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ होना है। टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और -0.507 के नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। PSL का फाइनल 18 मई को होना है, और अगर जाल्मी फाइनल तक पहुंचती है, तो ओवेन केवल तभी PBKS में शामिल हो पाएंगे जब पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर ले। हालांकि, अभी तक आईपीएल या PBKS प्रबंधन ने ओवेन के आने की सटीक तिथि की पुष्टि नहीं की है।

मैक्सवेल हुए थे बाहर

इससे पहले, ग्लेन मैक्सवेल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सत्र में उंगली फ्रैक्चर हो जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने इस सीज़न में सात मैचों में केवल 48 रन बनाए थे, जिसमें औसत मात्र 8 और स्ट्राइक रेट 97.95 रहा। ओवेन को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया है।

BBL में दिखा चुके हैं धमाल

ओवेन ने जनवरी में बिग बैश लीग (BBL) में धूम मचाई थी, जब उन्होंने डेविड वॉर्नर की सिडनी थंडर के खिलाफ हॉबर्ट हरिकेन्स की तरफ से 39 गेंदों में शतक जड़कर संयुक्त सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने बेलेरिव ओवल में खेले गए फाइनल में 42 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

उनकी इस पारी की बदौलत हरिकेन्स ने 183 रन के टार्गेट को 35 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया और पहली बार BBL का खिताब जीता। ओवेन पिछले सीज़न में BBL के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे, जिन्होंने 11 पारियों में 45.20 के औसत से 452 रन बनाए थे।

प्लेऑफ की दौड़ में पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स फिलहाल आईपीएल 2025 में चौथे स्थान पर हैं, जहां उनके 13 अंक और +0.199 का नेट रन रेट है। टीम का अगला मैच 4 मई को धर्मशाला में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होना है। ओवेन का समय पर आगमन टीम के प्लेऑफ़ की उम्मीदों के लिए अहम साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited