क्रिकेट

Mohammad Shami-Sania Mirza: सानिया मिर्जा के साथ निकाह की चर्चा करने वालों को मोहम्मद शमी ने दी खुली चुनौती

भारतीय क्रिकेट टीम से चोट की वजह से पिछले 8 महीने से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा के साथ निकाह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों को खुली चुनौती दी है।
Sania Mirza Mohammad Shami

सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी

नई दिल्ली: चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनका नाम जोड़ने और निकाह की चर्चा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शमी ने ऐसा करने वालों को सामने आने की चुनौती दी है। और क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद दोबारा शादी करने की बात कही है।

सोच समझकर बनाना चाहिए मीम

शमी ने सानिया के साथ शादी करने की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह को बात पर कहा, ये अजीब ही है और क्या है? मैं यही कहना चाहूंगा कि किसी को नहीं खींचना चाहिए इस तरह। मैं मानता हूं कि मीम्स आपके लिए मजाक का विषय हो सकते हैं लेकिन दूसरे के लिए वो जीवन से जुड़ा हो सकता है। आपको बड़ा सोच-समझकर मीन्स बनाना चाहिए। आज आप वेरीफाइड पेज नहीं है आपका कोई नाम पता नहीं है आप अनजान व्यक्ति हैं। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं।

ट्रोलर्स को दी खुली चुनौती

लेकिन आगे गुस्से में शमी ने कहा, अगर आपमें दम है तो वेरीफाइड पेज से बोलकर दिखाओ। फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में हो। दूसरे की टांग खींचना और दूसरे को गड्ढे में धकेलना बहुत आसान है, थोड़ी सी सक्सेस अचीव करके दिखाओ। थोड़ा सा अपना लेवल ऊपर करके दिखाओ। अपनी फैमिली का साथ देकर चार लोगों का भविष्य बनाकर दिखाओ। तब जानेंगे कि आप कितने अच्छे इंसान हो।

करियर खत्म होने के बाद करेंगे दोबारा शादी

इसके अलावा दोबारा शादी के मसले पर शमी ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान क्रिकेट खेलने पर है। वो क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद दोबारा घर बसाने के मसले पर विचार करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited