क्रिकेट

रिटायर होने से पहले भारत में टेस्ट सीरीज जीतना चाहता है ये दिग्गज विदेशी क्रिकेटर

Nathan Lyon On Test Retirement: दिग्गज आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट से निकट भविष्य में संन्यास का कोई इरादा नहीं है और वह इससे पहले भारत में एक टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं। 37 साल के इस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के लिये 138 टेस्ट में 556 विकेट लिये हैं। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है।
Australian cricket team legend Nathan Lyon On His Retirement Plans

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Instagram)

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट से निकट भविष्य में संन्यास का कोई इरादा नहीं है और वह इससे पहले भारत में एक टेस्ट श्रृंखला जीतना चाहते हैं। सैतीस वर्ष के आफ स्पिनर लियोन ने आस्ट्रेलिया के लिये 138 टेस्ट में 556 विकेट लिये हैं । भारत के खिलाफ उन्होंने 32 टेस्ट खेलकर 130 विकेट चटकाये हैं लेकिन भारत में कभी भी श्रृंखला नहीं जीत सके।

ऑस्ट्रेलिया ने 2004 . 05 के बाद भारत को उसकी धरती पर नहीं हराया है। लियोन ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘ मैं भारत में श्रृंखला जीतना चाहता हूं । मैं इंग्लैंड में भी श्रृंखला जीतना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास यह मौका होगा लेकिन हमें टेस्ट दर टेस्ट रणनीति बनानी होगी । हमें पहले यहां वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करना है । इसके बाद एशेज खेलनी है । मेरी नजरें एक और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर भी है।’’

लियोन ने आस्ट्रेलियाई टीम में ‘सांग मास्टर’ का अपना काम विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को सौंप दिया है जिन्होंने वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट में 159 रन से जीत के बाद यह जिम्मेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की हर जीत के बाद यह गीत ‘ अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस’ गाया जाता है जो सांग मास्टर शुरू करता है । रॉड मार्श ने यह परंपरा शुरू की और पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी ने लियोन को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

लियोन ने कहा ,‘‘मैंने 12 साल तक यह जिम्मेदारी निभाई । यह मेरे कैरियर की बड़ी उपलब्धि रही लेकिन इसे छोड़ने का मतलब यह कतई नहीं है कि मैं संन्यास ले रहा हूं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited