NZ vs SA Pitch Report: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दूसरा सेमीफाइनल
- आज दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर
- मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा
NZ vs SA Pitch Report In Hindi Today Match: मिनी वनडे विश्व कप के नाम से मशहूर आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आज दूसरा सेमीफाइनल (Champions Trophy 2nd Semi Final) मैच खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) की टीमें। इस बेहद रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान के शहर लाहौर (Lahore) में होगा। जो भी आज जीता वो फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम से खेलेगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इससे पहले ग्रुप-ए में पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जीत दर्ज की लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को शिकस्त दी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। इस तरह से वे अपने ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। आज दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी। जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) करेंगे। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 0.267 का नेट रन रेट बनाया था जिसमें दो जीत और एक हार शामिल थी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट रहा। उन्होंने 2 मैच जीते और 1 मैच बारिश से रद्द हुआ, इस दौरान उनका नेट रन रेट 2.395 रहा। इससे एक बात साफ है कि दोनों ही टीमें बेहद मजबूत नजर आ रही हैं। आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही चोकर्स का तमगा कई बार ले चुके हैं क्योंकि अंतिम मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस बार इनमें से एक टीम तो फाइनल में जाने ही वाली है।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के वनडे क्रिकेट में आमने-सामने के आंकड़े (NZ vs SA ODI Head To Head Stats)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट इतिहास में आमना-सामना अब तक आंकड़ों के नजरिए से कैसा रहा है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक वनडे इतिहास में 73 मैच खेले हैं जिसमें 42 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 26 मैचों में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की। वहीं, 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज का सेमीफाइनल मैच लाहौर में होगा जो दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल ग्राउंड है। न्यूट्रल वेन्यू पर अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 13 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि 9 मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीते।
आज होने वाले न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (NZ vs SA Pitch Report)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में होने वाला है। इस ग्राउंड की पिच अब तक बल्लेबाजों को जमकर फायदा देती आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अब तक जो तीन मुकाबले खेले गए हैं उनमें पहले दो मैचों की चारों पारियों में स्कोर 300 रन के पार गया था। जबकि अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तानी टीम ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने 273 रन बना दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 109 रन बना दिए थे, जिससे ये साफ है कि लाहौर की सपाट विकेट पर टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरे या बाद में बल्लेबाजी करने आए, उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला। कुल मिलाकर टॉस की कोई खास भूमिका नहीं रहने वाली है।
लाहौर के मैदान से जुड़े वनडे क्रिकेट के कुछ खास आंकड़े (Facts And Stats Of Gaddafi Stadium Lahore)
अब तक लाहौर में कितने वनडे खेले गए हैं | गद्दाफी स्टेडियम में अब तक 72 वनडे हो चुके हैं | ये मैच 13 जनवरी 19ृ78 से 28 फरवरी 2025 के बीच हुए |
गद्दाफी स्टेडियम का सर्वाधिक वनडे स्कोर | 375/3- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बनाए | 2014 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ |
गद्दाफी स्टेडियम का न्यूनतम वनडे स्कोर | 75 ऑलआउट- पाकिस्तान क्रिकेट टीम | 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ |
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर | यहां पहली पारी का औसत स्कोर 258 रन है | इस मैदान पर एक ओवर में 5.39 रन बनने का औसत है |
पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के आंकड़े | लाहौर में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 36 मैच जीते | बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 वनडे जीते हैं |
आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी फैंस की नजरें (Players To Watch Out For In New Zealand vs South Africa Champions Trophy Semi Final)
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एक से एक शानदार खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उनकी तरफ से टॉम लाथम (Tom Latham), कप्तान सैंटनर, विल यंग (Will Young), अनुभवी स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson), तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) और विलियम रो'ओरुर्के (Willam O'Rourke) पर नजरें रहेंगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) टीम के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित होंगे। उनके अलावा टूर्नामेंट में एक शतक लगा चुके रेयान रिकलटन (Ryan Rickleton), पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और मारको जेनसेन (Marco Jansen) से दक्षिण अफ्रीकी फैंस को बहुत उम्मीदें रहने वाली हैं।
गद्दाफी स्टेडियम में हुए पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Results And Scorecards Of Last 5 ODI Matches Played At Gaddafi Stadium In Lahore)
कब खेला गया मैच | मैच की दोनों टीमें | मुकाबले का स्कोरकार्ड | क्या रहा नतीजा |
5/9/2023 | अफगानिस्तान-श्रीलंका वनडे मैच | श्रीलंका- 291/8, अफगानिस्तान - 289/10 | 1 रन से श्रीलंका जीता |
6/9/2023 | पाकिस्तान-बांग्लादेश वनडे मैच | बांग्लादेश 193/10, पाकिस्तान 194/3 | 7 विकेट से पाकिस्तान विजयी |
22/2/2025 | ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे मैच | इंग्लैंड- 351/8, ऑस्ट्रेलिया- 47.3 ओवर में 356/5 | 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया जीती |
26/2/2025 | अफगानिस्तान-इंग्लैंड वनडे मैच | अफगानिस्तान- 325/7, इंग्लैंड- 49.5 ओवर में 317 ऑलआउट | 8 रन से जीता अफगानिस्तान |
28/2/2025 | अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच | अफगानिस्तान- 273 ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया- 12.5 ओवर में 109/1 | बारिश के कारण मैच बेनतीजा |
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैचों के नतीजे (NZ vs SA ICC Champions Trophy Head To Head Record)
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच सिर्फ दो बार मुकाबला हुआ है। पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। भारत में खेले गए उस चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम कुल 108 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 87 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में इन दोनों टीमों की टक्कर ग्रुप स्टेज में सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका) के मैदान पर हुई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 215 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 41.1 ओवर में 5 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं। आज के सेमीफाइनल में जो जीता वो टूर्नामेंट के आंकड़ों में बढ़त ले लेगा।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वनडे टीमें (New Zealand And South Africa ODI Squads In Champions Trophy 2025)
न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और नाथन स्मिथ।
दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
आज कैसा है लाहौर का मौसम (Lahore Weather Today)
चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 में आज दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में होना है जहां पिछले कुछ दिनों में बारिश ने क्रिकेट फैंस को परेशान किया है। ऐसे में जान लेते हैं कि आज लाहौर का मौसम कैसा रहेगा। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि लाहौर में आज दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी। शाम को उमस थोड़ी बढ़ सकती है। हवा की रफ्तार भी ज्यादा नहीं होगी। दिन गर्म रहेगा जबकि शाम ठंडी होगी। लाहौर में आज का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है। मुकाबला डे-नाइट है इसलिए शाम में खिलाड़ियों को अच्छी ठंड का अहसास होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited