क्रिकेट

IPL 2025 पर भी दिखा ऑपरेशन 'सिंदूर' का असर, धर्मशाला की जगह अब इस शहर में होगा पंजाब और मुंबई के बीच मैच

IPL 2025 Match Shifted: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बड़ा बदलाव हो गया है। दरअसल पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के कारण धर्मशाला हवाई अड्डा बंद होने की वजह से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को वहां होने वाला आईपीएल मैच अब अहमदाबाद में कराया जायेगा।
IPL Match shifted

आईपीएल का मैच शिफ्ट (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2025 Match Shifted: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला आईपीएल मैच अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह निर्णय धर्मशाला हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण लिया गया है, जो पाकिस्तान में भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई के बाद हुआ है।

लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण स्थान परिवर्तन

BCCI ने एक बयान जारी कर कहा, "पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल का 61वां मैच अब 11 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह मैच मूल रूप से धर्मशाला में होना था, लेकिन लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण स्थान बदलना पड़ा। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।"

गुजरात क्रिकेट संघ ने की मेजबानी की पेशकश

गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने बताया कि BCCI के अनुरोध पर उन्होंने मैच की मेजबानी स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा, "मुंबई इंडियंस की टीम आज शाम अहमदाबाद पहुंच रही है, जबकि पंजाब किंग्स की यात्रा योजना का विवरण बाद में स्पष्ट होगा।"

धर्मशाला हवाई अड्डा बंद, टीमों के सामने यात्रा की चुनौती

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद धर्मशाला और चंडीगढ़ हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं, जिससे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए यात्रा करना मुश्किल हो गया है। आज (11 मई) धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है, लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों टीमें वहां से कैसे निकलेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स को भी हो सकती है दिक्कत

दिल्ली कैपिटल्स को 11 मई को दिल्ली में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन हवाई अड्डे बंद होने से उनकी वापसी की योजना प्रभावित हो सकती है। वहीं, पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने बताया कि BCCI ने अभी तक उन्हें आधिकारिक रूप से मैच स्थान बदलने की सूचना नहीं दी है। उन्होंने कहा, "अभी तक हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही यात्रा की योजना बनाई जाएगी।"

पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई का असर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इसके बाद सुरक्षा कारणों से उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited