RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम

आरसीबी बनाम केकेआर बेंगलुरू वेदर रिपोर्ट
Bengaluru weather today: आईपीएल 2025 के दूसरे चरण का आगाज आज 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य विवाद के बढ़ने के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद लीग के आयोजन के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद नए कार्यक्रम की घोषणा की गई। ऐसे में सीजन का आगाज आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद उनके समर्थन में प्रशंसकों के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जुटने के अरमानों पर पानी फिरता दिख रहा है। शनिवार को बेंगलुरू में बारिश की संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं 17 मई को बेंगलुरू में कैसा रहेगा मौसम का हाल और कितनी बारिश की है संभावना?
शनिवार को कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम (Bengaluru Weather Today)
बेंगलुरू के आसमानापर पिछले कुछ दिनों से काले बादल छाए हुए हैं और जमकर बरस रहे हैं। गुरुवार को बेंगलुरू में जमकर बारिश हुई और शुक्रवार को भी बारिश की संभावना 61 प्रतिशत तक जताई गई है। शनिवार सुबह बेंगलुरू में मौसम सुहाना रहेगा लेकिन शाम होते होते बारिश की संभावना बढ़ती जाएगी। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। गर्मी के साथ साथ बारिश की संभावना बढ़ती जाएगी। शाम सात बजे जब टॉस होना है उस वक्त बारिश की संभावना सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत तक है। रात होते-होते आसमान में बादल छाए रहेंगे। उमस भी बढ़कर 81 प्रतिशत तक हो जाएगी। ऐसे में लगातार बारिश की वजह से मैच के आयोजन की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
शानदार है बेंगलुरू का ड्रेनेज सिस्टम
बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बेहद शानदार है। मैदान पर बारिश की वजह से जमा होने वाला पानी पलक झपकते ही आंखों के सामने से ओझल हो जाता है। इसके अलावा ग्राउंड स्टाफ के पास मैदान को तैयार करने के लिए सभी आवश्यक आधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं। लेकिन ये सब तभी कारगर होते हैं जब बारिश कुछ देर हो। लगातार बारिश की वजह से आउट फील्ड गीला हो जाता है तो उसे सुखाने का काम चुनौतीपूर्ण होता है और यही चुनौती शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के ग्राउंड्समैन के सामने होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited