RCB vs KKR Live Telecast: फिर शुरू हो रहा टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देखें आरसीबी बनाम केकेआर मैच की Live Streaming

आरसीबी बनाम केकेआर लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2025, RCB vs KKR Live Score Streaming Online Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शनिवार, 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। प्लेऑफ क्वालिफिकेशन परिदृश्यों के लिहाज से यह दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा। अगर RCB यह मैच जीत जाती है, तो वे अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। हालांकि हार से उन्हें बाहर होने का खतरा नहीं होगा, लेकिन इससे उनके शीर्ष दो स्थानों पर रहने की संभावना कम हो जाएगी।
दूसरी ओर, अगर KKR RCB को हरा देता है, तो वे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे टूर्नामेंट के अगले चरण से पहले ही बाहर हो चुकी टीमों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के साथ शामिल हो जाएंगे। इस मैच में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास है। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के पास है।
कब होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला? (RCB vs KKR Match Date)
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल आज का मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला (RCB vs KKR Match Venue)
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल का आज का मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला (RCB vs KKR Match Timing)
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7 बजे होगा।
टीवी पर कहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला (RCB vs KKR Match On Tv)
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs KKR Match Live Streaming)
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं।
बेंगलुरू और कोलकाता की आईपीएल 2025 टीमें (Bengaluru and Kolkata IPL 2025 Full Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल टीमः जितेश शर्मा, विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड (उपलब्ध नहीं), फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल (उपलब्ध नहीं), देवदत्त पडिक्कल (चोटिल), स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, रसिख डार, सुयश शर्मा और रजत पाटीदार।
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल टीमः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया (चोटिल होकर बाहर), हर्षित राणा, सुनील नरायन, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल और मनीष पांडे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited