क्रिकेट

RCB vs LSG Pitch Report: बेंगलुरू और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, RCB vs LSG Pitch Report In Hindi Today Match: आज (27 May 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें। मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है। ये दोनों टीमों की इस सीजन में पहली टक्कर होगी जबकि इसी के साथ टूर्नामेंट के पहले चरण का अंत हो जाएगा। लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, जबकि आरसीबी टॉप-2 में पहुंचने की अंतिम कोशिश करेगी। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कुछ खास बातें।
RCB vs LSG Pitch Report IPL 2025 Today Match

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज पहले चरण का आखिरी मैच
  • अंतिम मैच में लखनऊ और बेंगलुरू की होगी टक्कर
  • मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा

RCB vs LSG Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: अब वो समय आ गया है जब 2 महीने 5 दिन बाद आईपीएल 2025 में आज पहले चरण का अंत होने जा रहा है। लीग स्टेज का अंतिम मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ की टीम (Royal Challengers Bengaluru Vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ (Lucknow) में होगा। ये मुकाबला लखनऊ की टीम के लिए महज औपचारिकता है क्योंकि वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, लेकिन बेंगलुरू के लिए ये मैच काफी अहम होगा अगर उन्हें अंक तालिका में टॉप दो स्थान में ्अपनी जगह पक्की करनी है। गौरतलब है कि अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs) के पहले क्वालीफायर में खेलेंगी। पहले क्वालीफायर में फायदा ये होता है कि अगर जीते तो सीधे फाइनल में एंट्री, और नहीं जीते तो फिर दूसरे क्वालीफायर में एक और मौका मिलेगा जहां उस टीम को एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से टकराना होगा। आज आरसीबी इसीलिए किसी भी हाल में बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। मैच में मेजबान लखनऊ टीम की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करेंगे, जबकि आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) होंगे अगर वो पूरी तरह से फिट हुए। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आज आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले इस अहम व अंतिम लीग स्टेज मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का इस सीजन में ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। लखनऊ ने आईपीएल 2025 में अब तक 13 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवाए हैं। वे अंक तालिका में 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर हैं। वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक अपने 13 मैचों में 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 4 मैच हारे हैं। उनके 17 अंक हैं। उनका नेट रन रेट 0.255 है। लखनऊ और बेंगलुरू के बीच ये आईपीएल 2025 में पहली भिड़ंत होगी। अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो इन दोनों टीमों का अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है। इन मैचों में 3 बार बेंगलुरू को जीत मिली है जबकि 2 बार लखनऊ की टीम ने भी बाजी मारी है। आज होने वाला मुकाबला लखनऊ के मैदान पर होगा। लखनऊ के ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 1 मैच साल 2023 में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम बेंगलुरू ने जीत दर्ज की थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs LSG Pitch Report Today Match)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अंतिम लीग मैच में आज लखनऊ और बेंगलुरू का मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) पर होने वाला है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पिछले कुछ मुकाबले काफी हाई-स्कोरिंग रहे हैं। बल्लेबाजों का यहां दबदबा निश्चित है और आज फैंस को रनों की बारिश देखनो को मिल सकती है। हालांकि एक हकीकत ये भी है कि यहां खेले गए आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों ने भी जमकर अपना दम दिखाया था। उस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 6 विकेट खोकर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी बेंगलुरू की टीम ने इस न्यूट्रल वेन्यू पर काफी कोशिश की लेकिन वे 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑल-आउट हो गए जिसके साथ ही हैदराबाद ने 42 रनों से जीत हासिल की। दिलचस्प पहलू ये है कि बेंगलुरू के जो 10 विकेट गिरे उसमें 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए जबकि सिर्फ एक विकेट स्पिनर को मिला। ऐसे आज लखनऊ और बेंगलुरू की टीमें एक शानदार पेस आक्रमण के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। अब तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 21 आईपीएल मैच हुए हैं जिसमें 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 11 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत दर्ज करने में सफलता मिली है।

लखनऊ और बेंगलुरू की आईपीएल 2025 में टीमें (Lucknow And Bengaluru IPL 2025 Squads)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड (प्लेऑफ के लिए उपलब्ध), नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीमः ऋषभ पंत (कप्तान), अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह और हिम्मत सिंह।

लखनऊ और आरसीबी के बीच आज के मैच में इन प्लेयर्स पर रहेंगी निगाहें (Players To Watch Out For In LSG vs RCB IPL 2025 Match Today)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में आज का मुकाबला रोमांचक होने वाला है तो एक नजर डाल लेते हैं इस मैच के स्टार खिलाड़ियों पर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी नजरें रहेंगी, अब तक विराट 7 अर्धशतक लगा चुके हैं और पिछले मैच में भी अर्धशतक से ठीक पहले आउट हो गए थे। उनके साथी ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने पिछले मैच में शानदार पारी से फैंस का दिल जीता था। टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। टिम डेविड (Tim David) और रोमारियो शपर्ड (Romario Shephard) पर भी निगाहें रहेंगी। मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो पिछले मैच के शतकवीर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), ओपनर एडेन मार्करम (Aiden Markram), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और अब्दुल समद (Abdul Samad) से इस सीजन में अंतिम बार काफी उम्मीदें होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited