ICC ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंंट (फोटो- ICC)
ICC Champions Trophy 2025 Team of the Tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में छह भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जिसमें करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने इससे पहले 2002 (संयुक्त विजेता) और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2000 और 2017 में दो बार उपविजेता भी रहा था।
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
विराट कोहली के अलावा, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाई। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया। न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रचिन रविंद्र और कप्तान मिचेल सेंटनर शामिल हैं। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई।
रचिन रविंद्र और इब्राहिम जादरान का शानदार प्रदर्शन
रचिन रविंद्र ने टूर्नामेंट में दो शतक और 263 रन बनाकर रन-सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। अफगानिस्तान के 23 वर्षीय इब्राहिम जादरान ने भी अपनी छाप छोड़ी, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की शानदार पारी खेली, जो चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
विराट कोहली का जलवा
विराट कोहली ने 54.50 के औसत से 218 रन बनाकर टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में नाबाद शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का योगदान
श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष रन-बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 243 रन बनाए। केएल राहुल ने सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमशः 42 और 34 रन की नाबाद पारी खेली।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने बल्ले और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन किया। उनका एक हाथ से लपका गया कैच पूरे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक था। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने भी बल्ले और गेंद दोनों में अपना लोहा मनवाया।
गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
मिचेल सेंटनर ने नौ विकेट लेकर टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया और टीम के कप्तान बने। भारत के मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी करते हुए नौ विकेट झटके। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 16.70 के औसत से 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
वरुण चक्रवर्ती का जादू
वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट लेकर अपने स्पिन जादू से सबको प्रभावित किया। उन्होंने अपने तीनों मैचों में पूरे ओवर फेंके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited