कप्तान हार्दिक पांड्या को पीछे हटना पड़ा, आदेश देते दिखे रोहित शर्मा- देखिए VIDEO

रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या (फोटो- X)
Rohit Takes over as Mumbai Indians captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से मात दे दी। पंजाब के होम ग्राउंड में खेले गया मैच काफी रोमांचक था और इसमें अंतिम ओवर तक विजेता का चयन नहीं हुआ था। इसी बीच आखिरी ओवर में रोहित शर्मा कप्तानी मोड में दिखे और आकाश मधवाल को फील्डिंग सेट करवाते नजर आए। रोहित को देखकर कप्तान हार्दिक भी बैकफुट पर नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।
पंजाब किंग्स को मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे और मैच उनके पक्ष में नजर आ रहा था। इसी बीच जेराल्ड कोएटजी ने आशुतोष शर्मा को आउट कर दिया जो कि विस्फोटक पारी खेल रहे थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 19वें ओवर में हरप्रीत ब्रार को आउट किया लेकिन रबाडा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पीबीकेएस की दिलचस्पी बनाए रखी। आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह और कोएट्जी के ओवर समाप्त हो गए थे।हार्दिक पंड्या को रोमारियो शेफर्ड और आकाश मधवाल में से किसी एक को चुनना था और उन्होंने भारतीय युवा गेंदबाज को चुना।
रोहित ने जमाई फील्डिंग, देखते रह गए हार्दिक
एमआई को रबाडा और हर्षल पटेल की बल्लेबाजी क्षमताओं के बारे में पता था इसलिए वे चीजों को हल्के में नहीं ले रहे थे। रोहित के फ्रेम में आने से पहले हार्दिक मधवाल के लिए फील्डिंग सेट कर रहे थे। रोहित फील्ड प्लेसमेंट से नाखुश दिखे और उन्होंने एमआई पेसर को कुछ सुझाव दिए। जैसे ही रोहित ने मधवाल के लिए मैदान तैयार किया, हार्दिक भी पीछे हट गए। तेज गेंदबाज ने वाइड से शुरुआत की लेकिन अगली गेंद पर वाइड यॉर्कर डाला जिसे रबाडा ने डीप पॉइंट तक पहुंचाया। रबाडा दूसरा रन लेना चाहते थे लेकिन वे पूरा नहीं कर पाए और मुंबई इंडियंस को जीत मिल गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited