क्रिकेट

RCB vs CSK: रोमारियो शेफर्ड ने खोला विस्फोटक पारी के पीछे का राज, खलील अहमद पर ऐसे किया प्रहार

Romario Shephard reacts to half century: वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जमकर प्रहार किया। शेफर्ड ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया इसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है।
romario shephard

रोमारियो शेफर्ड (फोटो- BCCI/IPL)

Romario Shephard reacts to half century: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के वेस्टइंडीजी बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाज खलील अहमद के 'भ्रमित' हाव-भाव को पढ़कर उन पर जोरदार हमला बोला, जिससे टीम को दो रनों की रोमांचक जीत दिलाने में मदद मिली।

शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में नाबाद 53 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकर आरसीबी को 5 विकेट पर 213 रन का भारी स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।

"खलील अहमद दबाव में थे"

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेफर्ड ने कहा, "मैं गेंदबाज के इरादों को समझने पर फोकस कर रहा था। जब मैंने पहले दो छक्के मारे, तो मुझे लगा कि खलील अहमद दबाव में हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ लग रहा था कि वे भ्रमित हैं। तभी मैंने तय कर लिया कि अब मुझे अपने प्राकृतिक खेल पर लौटना चाहिए।"शेफर्ड ने खलील अहमद के 19वें ओवर में 33 रन झटके, जबकि मथीशा पथिराना के 20वें ओवर में 21 रन बनाकर आरसीबी की पारी को विस्फोटक अंजाम दिया।

"पहले से प्लान नहीं था"

गयाना के इस खिलाड़ी ने बताया कि वह हर गेंद पर छक्का मारने का पूर्वनियोजित इरादा लेकर नहीं गए थे। "जब मैं क्रीज पर आया, तो मैंने गेंदबाजों की रणनीति को समझ लिया था। टिम डेविड ने मुझे सलाह दी कि मैं अपने हाथ खुले रखूं, जिससे मुझे लंबे शॉट खेलने में आसानी हुई," उन्होंने कहा।

"आज बल्लेबाजों का दिन था"

शेफर्ड ने इस मैच में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया, लेकिन आयुष म्हात्रे और रवींद्र जड़ेजा ने उनके एक ओवर में 18 रन बना डाले। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "आज का दिन गेंदबाजों के लिए नहीं था। मुझे बल्लेबाजी का मौका मिला और मैंने उसका पूरा फायदा उठाया।"शेफर्ड के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल आरसीबी को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें मैच का हीरो भी बना दिया। उनकी इस पारी ने आईपीएल के दीवानों को एक बार फिर याद दिला दिया कि टी-20 क्रिकेट में एक धमाकेदार बल्लेबाज किसी भी मैच का रुख पलभर में बदल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited