क्रिकेट

IND vs ENG: सौरव गांगुली ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट क्यों हारी टीम इंडिया

सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर निराशा व्यक्त किया। उन्होंने रवींद्र जडेजा की तारीफ की साथ ही यह भी बताया कि टीम इंडिया को आखिर क्यों हार का सामना करना पड़ा। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई थी।
ind vs eng, Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के अलवा कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। नतीजा टीम 193 रन के लक्ष्य पाने से 22 रन दूर रह गई। गिल गलत वक्त पर ऋषभ पंत के रन आउट होने को हार का कारण मान रहे हैं तो इस पर अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। लॉर्ड्स में भारत की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि टीम में प्रतिभा होने के बावजूद उसे हार का करना पड़ा। गांगुली को लगता है कि अगर भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों बेहतर प्रदर्शन करते तो टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बढ़त बनाने में कामयाब हो जाती।

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा (नाबाद 61) की अगुवाई में निचले क्रम के बल्लेबाजों से जिस तरह का संघर्ष दिखाया वह काबिले तारीफ था। गंगुली ने इंडियन रेसिंग लीग और एफ 4 इंडिया चैम्पियनशिप कार्यक्रम में कहा, ‘‘ इस श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी के तरीके से थोड़ी निराशा हुई, उन्हें यह लक्ष्य हासिल करने चाहिए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप जडेजा को इस तरह से संघर्ष करते हुए देखते हैं तो लगता है कि इस टीम में जो प्रतिभा है उससे न्याय नहीं हो रहा। भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में 2-1 की बढ़त लेने का मौका था। मुझे यकीन है कि वे भी इससे निराश होंगे, खासकर उनके ड्रेसिंग रूम में बल्लेबाजी की गुणवत्ता को देखते हुए।’’

टॉप ऑर्डर रहा था पूरी तरह से फेल

यशस्वी जायसवाल अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि शुभमन गिल (छह) और ऋषभ पंत (नौ) दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। केएल राहुल ने पारी का आगाज करते हुए 39 रनों की पारी खेली, लेकिन आखिर में जडेजा (61 रन नाबाद) अकेले पड़ गये। गांगुली ने कहा, ‘‘अगर शीर्ष क्रम ने थोड़ा भी संघर्ष किया होता तो यह मैच भारत की झोली में होता।’’

बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ने जडेजा की असाधारण बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘जडेजा असाधारण रहे हैं, वह भारत के लिए तब तक खेलना जारी रखेंगे जब तक वह इस तरह बल्लेबाजी और प्रदर्शन करते रहेंगे।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘ वह लंबे समय से टीम में हैं। उन्होंने लगभग 80 टेस्ट मैच और 200 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं। आप बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करते हुए उनके अनुभव को महसूस कर सकते हैं। वह एक विशेष खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी में वास्तव में सुधार हुआ है। वह इस टीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited