क्रिकेट

AUS vs SA Highlights: महाराज के जादू से बिखरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, जीत के साथ साउथ अफ्रीका का आगाज

साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज किया। पहले मुकाबले में उसनेऑस्ट्रेलिया को 98 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे केशव महाराज, जिन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
South Africa vs Australia

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

टी20 सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। केयर्न्स में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज के करियर बेस्ट स्पेल (33 रन देकर पांच विकेट) की मदद से आस्ट्रेलिया को 98 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य था, लेकिन महाराज की फिरकी के सामने बल्लेबाजों की एक न चली और टीम 40.5 ओवर में 198 रन बनाकर ढेर हो गई। महाराज ने स्पिन गेंदबाजी की मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया।

आस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने 96 गेंद में 88 रन बनाये जबकि बेन ड्वारशुइस ने 33 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड (27) ने आस्ट्रेलिया को आक्रामक शुरूआत दी और पहले सात ओवर में 60 रन बन गए। उन्होंने तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को एक ही ओवर में पांच चौके लगाये, हालांकि, उन दोनों के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 6 विकेट 29 रन के भीतर गंवा दिए।

एक वक्त आस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन था, लेकिन उसके बाद 89 रन तक उसने छह विकेट गंवा दिए थे। इनमें से पांच विकेट महाराज ने लिये। उन्होंने मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कारी को पगबाधा आउट किया जबकि कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस और आरोन हार्डी क्लीन बोल्ड हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये एडेन माक्ररम ने 82, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 65 और मैथ्यू ब्रीज्के ने 57 रन बनाये।

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के बाद आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह पहला वनडे था । मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका मुकाबला बारिश में धुल गया था ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited