क्रिकेट

Women's T20 World Cup Asia Qualifier 2025: यूएई के अनोखे चक्रव्यूह में फंसी कतर की टीम, पहली बार पूरी टीम हुई रिटायर्ड आउट

यूएई की महिला क्रिकेट टीम ने कतर के खिलाफ अजीबोगरीब रणनीति के बल पर महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के अहम मुकाबले में कतर को 163 रन से मात दी।
UAE vs QTR

यूएई बनाम कतर(साभार UAE Cricket)

यूएई की महिला क्रिकेट टीम ने कतर के खिलाफ अजीबोगरीब रणनीति के बल पर महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के अहम मुकाबले में कतर को 163 रन से मात दी। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 16 ओवर में 192 रन बना लिए थे। इस दौरान बारिश की आशंका के बीच यूएई ने सभी को चौंकाते हुए अपने सभी बल्लेबाज़ों को ‘रिटायर आउट’ कर दिया ताकि बारिश के शुरू होने से पहले गेंदबाजी की जा सके। इसके बाद जो हुआ वो अप्रत्याशित था।

यूएई के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान ईशा ओज़ा ने शानदार 113 रन (55 गेंदों में, 19 चौके और 5 छक्के) और थीर्था सतीश ने 74 रन (42 गेंदों में, 11 चौके) की धमाकेदार पारी खेली। ऐसे में बारिश की संभावना को देखते हुए कोच अहमद रज़ा के नेतृत्व में टीम ने 16 ओवर के बाद सभी बल्लेबाजों को जानबूझकर रिटायर आउट कर दिया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 'डिक्लेयर' करने का विकल्प नहीं होता है। ऐसे में यूएई की टीम ने अनोखी रणनीति को अपनाकर कतर के खिलाफ समय से पहले गेंदबाजी करते हुए दबाव में ला दिया। यूएई के गेंदबाजों ने टीम के फैसले को सही साबित करते हुए कतर को 12 ओवर में महज 29 रन पर समेट दिया और 163 रन के बड़े अंतर से जीत के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए यूएई ने सुपर थ्री स्टेज में अपनी जगह पक्की करने के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited