धमाकेदार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिटनेस पर कुछ ऐसा कहा, आप भी चौंक जाएंगे

सूर्यकुमार यादव (AP)
- आईपीएल 2024 में मुंबई की तीसरी जीत
- पंजाब किंग्स को मुंबई ने 9 रनों से हराया
- अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार ने फिटनेस पर किया खुलासा
IPL 2024, PBKS vs MI: आईपीएल 2024 में गुरुवार रात खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसी के घरेलू मैदान (मुल्लांपुर) में 9 रन से मात देकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। इसी के साथ मुंबई ने अंक तालिका में 6 अंक के साथ सातवें पायदान पर जगह बना ली है। इस मैच में मुंबई की तरफ गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित हुए लेकिन बल्लेबाजों का भी अहम योगदान रहा। मुंबई के बल्लेबाजों में सबसे खास पारी खेली सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने, हालांकि इस शानदार पारी को खेलने के बाद उन्होंने एक ऐसी बात भी कही जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।
मुंबई-पंजाब मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ये स्कोर बनने के पीछे असल योगदान रहा सूर्यकुमार यादव का जो इस मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर (Impact Player) के रूप में मैदान पर उतरे थे। अपने हैरतअंगेज शॉट्स खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
PBKS vs MI Highlights: पंजाब-मुंबई मैच में क्या कुछ हुआ, यहां जानिए पूरा हाल
पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद पारी के ब्रेक में इंटरव्यू देते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिटनेस को लेकर खुलासा किया। उन्होंने एक अहम बात कही कि वो बस वहां पहुंच चुके हैं (पूरी तरह फिट होने तक)। यानी की सूर्यकुमार अभी भी अपनी टखने की सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं फिर भी वो आईपीएल में अब तक चार मैच खेल चुके हैं जिसमें वो दो मैचों में शून्य पर आउट हुए जबकि दो मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़े हैं।
सूर्यकुमार ने अपने इस बयान में कहा, "सब सही हो रहा है, मैं लगभग वहां पहुंच चुका हूं (पूरी तरह फिटनेस तक)। मैंने फील्डिंग करनी शुरू कर दी है, मैं ट्रेनिंग भी अच्छे से कर रहा हूं, थोड़ा धीमे और आराम से ताकि सभी 40 ओवर तक मैदान पर रह सकूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited