क्रिकेट

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, मैदान में वापसी की तैयारी में जुटा है धाकड़ प्लेयर

सितंबर में यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन कराने के बाद मैदान पर उतर आए हैं। बीसीसीआई से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है।
Suryakumar Yadav

बल्लेबाजी का अभ्यास करते सूर्यकुमार यादव (फोटो क्रेडिट Surya Kumar Yadav (SKY) instagram)

तस्वीर साभार : IANS

नई दिल्ली: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में चल रहे रिहैब के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी की। अपनी बल्लेबाजी से इस दिग्गज बल्लेबाज ने आगामी एशिया कप से पहले फिटनेस हासिल करने के महत्वपूर्ण संकेत दिए। जुलाई माह में, सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में हर्निया की सर्जरी करवाई थी और इसके बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैबिलिटेशन के लिए भर्ती हुए थे।

सीओई में सूर्या ने शुरू किया बल्लेबाजी का अभ्यास

उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने सीओई में फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है। हालांकि आईएएनएस के अनुसार, सूर्यकुमार ने पिछले हफ्ते के अंत से ही नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। यह उनके एशिया कप से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सूर्यकुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,'मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है।' वीडियो में वह व्यायाम और दौड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, और फिट नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में सूर्या ने किया था शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने टूर्नामेंट में दूसरा क्वालीफायर खेला। वह 717 रन के साथ टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन से बस कुछ रन ही पीछे थे, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स (जीटी) के लिए 759 रन बनाए थे।

एशिया कप में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

भारत का अगला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एशिया कप के दौरान होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच भारत की मेजबानी में यूएई में होना है। सूर्या उसमें टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के 2024 पुरुष टी20 विश्व कप जीत के बाद इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद, अब तक सूर्यकुमार का भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में एक प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। सूर्यकुमार ने 22 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिनमें से 17 में उन्हें जीत मिली है। बतौर बल्लेबाज भी सूर्या का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अबतक खेले 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.2 के औसत और 167.07 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2,598 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited