स्पोर्ट्स

Novak Djokovic 100 th Win at Wimbledon: नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में रचा इतिहास, बने 100 मैच जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी

सर्बिया के 38 वर्षीय स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हमवतन मियोमिर कैमेनोविक को सीधे सेटों में मात देकर टूर्नामेंट के इतिहास में 100 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाले रोजर फेडरर के बाद दूसरे पुरुष और कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच

लंदन: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का विंबलडन 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को जोकोविच ने हमवतन मियोमिर कैमेनोविक (Miomir Kecmanovic) को तीसरे राउंड में सीधे सेटों में 6-3,6-0, 6-4 के अंतर से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने इसके साथ ही विंबलडन के इतिहास में 100 पुरुष एकल मैच जीतने वाले रोजर फेडरर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए। विंबलडन में जीत का शतक पूरा करने वाले जोकोविच की चौथे दौर में टूर्नामेंट में 11वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोउर से होगी

हमवतन मियोमिर कैमेनोविक को दी मात

करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम और आठवां विंबलडन खिताब जीतने की आस सेकर ग्रास कोर्ट में उतरे 38 वर्षीय जोकोविच ने तीसरे दौर के मैच में विश्व रैंकिग में 49वें पायदान पर काबिज मिओमिर केमैनोविक के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक तरफ अंदाज में जीत दर्ज करके जीत का शतक पूरा किया। केमैनोविक के पास जोकोविच के शॉट्स का कोई जवाब नहीं था। साल 2005 में पहली बार विंबलडन के पुरुष एकल में शिरकत करने वाले जोकोविच को इस मुकाम पर पहुंचने में 20 साल लगे। विंबलडन में 100 मैच जीतने वाले वो नोवाक जोकोविच और मार्टिना नवरातिलोवा के बाद तीसरे एकल खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 100-12 का है।

आठ साल से मचा रहे हैं धमाल

सात बार के चैंपियन जोकोविच का विंबलडन में प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहद शानदार रहा है। साल 2017 के बाद से वो टूर्नामेंट में कार्लोस अल्कराज के अलावा किसी से नहीं हारे हैं। उन्हें ये हार विंबलडन के पिछले दो पुरुष एकल के फाइनल में मिली थी। साल 2017 में चेक रिपब्लिक के थॉमस बर्डिक के खिलाफ विंबलडन के मुकाबले में कोहनी की चोट की वजह से जोकोविच को रिटायर होना पड़ा था। उसके बाद 8 साल में उन्होंने यहां 45 मैच जीते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited