स्पोर्ट्स

US Open 2025: 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच दूसरे राउंड में पहुंचे, जीत का रिकॉर्ड 19-0 हुआ

Novak Djokovic In US Open 2025: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी व 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच एक बार फिर पूरे जोश के साथ अमेरिकी ओपन 2025 में खेलने उतर गए हैं और पहला मैच जीतकर दूसरे राउंड में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ उनका यहां जीत का रिकॉर्ड 19-0 हो गया है।
Novak Djokovic WIns First Round Match In US Open 2025

नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 में जीता पहला मैच

US Open 2025: नोवाक जोकोविच थके हुए दिखे, चोटिल और उम्रदराज भी लेकिन इन सभी बाधाओं से पार पाकर अमेरिकी ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज की। 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के पहले दौर में जीत का रिकॉर्ड 19 . 0 कर लिया और पैर की तकलीफ के बावजूद लर्नर टियेन को 6-1, 7-6, 6-2 से मात दी।

जोकोविच ने दूसरे सेट में कई बार अपना हाथ घुटने पर रखा और फिर उन्हें उपचार भी लेना पड़ा । तीसरे सेट के पहले गेम में अपनी सर्विस टूटने के बाद उन्होंने अगले पांच गेम जीतकर वापसी की।

उन्होंने जीत के बाद कहा, "पता नहीं क्या हुआ। मुझे कोई चोट भी नहीं लगी है लेकिन परेशानी हो रही थी।" विम्बलडन सेमीफाइनल में यानिक सिनेर से हारने के बाद यह उनका पहला मैच था । अड़तीस बरस के इस धुरंधर ने पहला सेट सिर्फ 24 मिनट में जीता लेकिन करीब एक घंटे तक चले दूसरे सेट में थके हुए दिखे । तीसरे सेट में उन्होंने वापसी की और ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में लगातार 75वां मैच जीता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited