• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
स्पोर्ट्स

PKL 12: हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत, टाई ब्रेकर से हुआ हार-जीत का फैसला

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबई को एक रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले में पटखनी देकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Follow
GoogleNewsIcon

विशाखापट्टनम: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबई को एक रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले में पटखनी देकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया। लीग के मौजूदा सीजन का यह बारहवां मुकाबला था और सीजन में तीसरी बार टाई-ब्रेकर देखने को मिला। अजीत चौहान के धमाकेदार सुपर टेन और नवीन कुमार की गेम-चेंजिंग सुपर रेड इस मैच का मुख्य आकर्षण रहे। अंत में शिवम पटारे की जबरदस्त रेड ने स्टीलर्स को जीत दिलाई।

Haryana Steelers vs U Mumba

हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुंबा(फोटो क्रेडिट PKL)

यू मुंबई ने मैच में जोरदार शुरुआत की। अजीत चौहान ने पहली ही रेड में स्कोर बनाया और टीम ने 5-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद टीम ने लगातार मजबूत टैकल करते हुए स्टीलर्स को दबाव में ला दिया। छह मिनट के भीतर स्टीलर्स को पहला ऑल आउट झेलना पड़ा और वे 2-12 से पिछड़ गए। यह इस सीजन का सबसे तेज ऑल आउट था। अजीत चौहान ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा और कीमती रेड पॉइंट्स जुटाते रहे।

फर्स्ट हाफ में यू मुंबा था 23-20 से आगे

हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियंस हरियाणा स्टीलर्स ने वापसी की कोशिश की। दसवें मिनट तक स्कोर 8-14 हो गया। फिर शिवम ने अजीत को टैकल कर यू मुंबई के मुख्य रेडर को बाहर कर दिया। स्टीलर्स ने अपना ऑल आउट कराया, जिससे स्कोर 12-16 हो गया। हाफ टाइम के आखिरी मिनटों में विनय की शानदार रेड और अजीत पर बेहतरीन टैकल की वजह से स्कोर 19-20 हो गया। इसके बाद विनय ने एक और सफल रेड से स्कोर बराबर कर दिया, लेकिन यू मुंबई ने जवाबी हमला करते हुए ब्रेक तक 23-20 की मामूली बढ़त हासिल कर ली।

नवीन कुमार ने दिखाया दमदार खेल

सेकेंड हाफ में यू मुंबई ने फिर बढ़त बनाई, लेकिन नवीन कुमार ने 15वें मिनट में दो महत्वपूर्ण सफल रेड करके स्कोर को 23-26 कर दिया। अजीत ने अपना सुपर 10 पूरा किया और यू मुंबई को फिर आगे बढ़ाया। लेकिन हरियाणा ने हिम्मत नहीं हारी। नवीन ने जबरदस्त तरीके से टीम को बढ़त दिलाई और अंतिम तीन मिनटों में एक शानदार रेड के जरिए यू मुंबई को ऑल आउट कराकर हरियाणा को मैच में पहली बार बढ़त दिलाने में सफल रहे।

टाई ब्रेकर से हुआ हार जीत का फैसला

मैच का स्कोर जब स्कोर 34-34 से बराबर हुआ, तब रोमांच और ड्रामा अपने चरम पर था। शिवम ने स्टीलर्स को फिर बढ़त दिलाई, लेकिन अजीत ने फिर बराबरी करा दी। नवीन एक महत्वपूर्ण रेड में अंक जुटाने से चूक गए, ऐसे में यू मुंबा को बढ़त मिली। मैच के अंतिम क्षणों में अजीत की डू-ऑर-डाई रेड नाकाम रही, जिससे हरियाणा ने एक पॉइंट लेकर मैच टाई कर दिया। टाई-ब्रेकर में दोनों टीमों ने जोरदार प्रतिस्पर्धा की। नवीन कुमार की बेमिसाल ऊर्जा के साथ, हरियाणा ने एक जबरदस्त सुपर रेड लगाई जिसमें तीन खिलाड़ी आउट हुए। इस निर्णायक रेड ने मैच का रुख हरियाणा की तरफ मोड़ दिया और स्टीलर्स ने मजबूत पकड़ बनाए रखी और मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्र...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed