11 June 2023 सुर्खियां खेल की: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारतीय टीम का सपना, मैनचेस्टर सिटी ने जीता चैंपियन्स लीग का खिताब

विराट कोहली और जीत का जश्न मनाते हुए सिटी के खिलाड़ी। (फोटो- AP और मैनचेस्टर सिटी के ट्विटर से)
11 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। भारतीय टीम के सपने को इस बार ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा है। लंदन के द ओवल पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले 2019-2021 सीजन में न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। 444 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए, जबकि रवींद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, रोड्री के गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। स्पेन के रोड्री ने इस्तांबुल के अतातुर्क ओलिमपियाट स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 68वें मिनट में किया और मैनचेस्टर सिटी को पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का शीर्ष खिताब दिलाया। इसके अलावा, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा और रवि ने माले में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में क्रमश: महिला और पुरुष एकल के खिताब जीते।
भारत को जीत के लिए दिखाना होगा दम
लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले के पांचवें दिन भारत की टीम जीत के करीब बढ़ रही है। टीम इंडियां को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए 238 रन की जरूरत है। मैच के पांचवें दिन 164 रन और 3 विकेट से आगे दूसरी पारी को खेलना शुरू किया। टीम ने 55 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए। अजिंक्य रहाणे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वे 103 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि केएस भरत 26 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए। वे 49 रन पर आउट हो गए, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को हराकर जीता पहला खिताब
रोड्री के गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। स्पेन के रोड्री ने इस्तांबुल के अतातुर्क ओलिमपियाट स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 68वें मिनट में किया और मैनचेस्टर सिटी को पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का शीर्ष खिताब दिलाया। टीम के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने टीम की खिताबी जीत के बाद कहा, ‘यह किस्मत में लिखा था। यह हमारा है।’ अबु धाबी के शेख मंसूर बिन जायेद अल नाहयान ने 15 साल पहले सिटी को रातों रात दुनिया के सबसे अमीर क्लबों की श्रेणी में शामिल कर दिया था लेकिन इसके बावजूद टीम को चैंपियन्स लीग का खिताब जीतने में लंबा समय लग गया। गुआर्डियोला की टीम के लिए यह अंतिम मोर्चा था। टीम ने मौजूदा सत्र में प्रीमियर लीग और एफए कप के खिताब जीतने के बाद खिताबी हैट्रिक पूरी की। इस खिताबी जीत से गुआर्डियोला का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कोच का दावा भी मजबूत हुआ है। यह उनका तीसरा चैंपियन्स लीग खिताब और 30वां बड़ा खिताब है। गुआर्डियोला ने दूसरी बार सत्र में खिताबी हैट्रिक पूरी की है। इससे पहले 2009 में वह बार्सीलोना के साथ ऐसा कर चुके हैं।
इस मॉडल पर बन सकती है सहमति
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की अगुआई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भारत की गैरमौजूदगी वाले चार एशिया कप मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान जबकि बाकी मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पाल्लेकल में कराने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकृति देने की संभावना है। एसीसी के इस संबंध में मंगलवार को औपचारिक घोषणा करने की उम्मीद है और हाइब्रिड मॉडल के आधिकारिक रूप से स्वीकृत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए आने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। पाकिस्तान को अब अहमदाबाद में खेलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
अश्मिता, रवि ने मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का जीता खिताब
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा और रवि ने माले में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में क्रमश: महिला और पुरुष एकल के खिताब जीते। तीसरी वरीय अश्मिता ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को ऑल इंडियन महिला एकल फाइनल में हमवतन तस्नीम मीर को 19-21, 21-17, 21-11 से हराया। असम की खिलाड़ी का यह तीसरा बीडब्ल्यूएफ अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब है। उन्होंने इससे पहले टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल और दुबई इंटरनेशनल का भी खिताब जीता है। पुरुष एकल में गैरवरीय रवि ने मलेशिया के सातवें वरीय सूंग जू वेन को सीधे गेम में 21-19, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अश्विनी भट और शिखा गौतम की शीर्ष वरीय भारतीय महिला युगल जोड़ी को हालांकि लक्षिका कनलाहा और फटाइमास मुएनवोंग की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ 22-24,15-21 की हार से उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
अदिति अशोक ने एलपीजीए में कट हासिल किया
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने दूसरे दौर में तीन ओवर 74 के स्कोर के साथ यहां शॉपराइट एलपीजीए क्लासिक में कट हासिल किया। अदिति हालांकि संयुक्त 61वें स्थान पर चल रही हैं। पहले दौर में दो अंडर 69 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर एक ओवर है। अदिति ने दूसरे दौर में दो बर्डी की लेकिन वह पांच बोगी भी कर गईं जिससे उनका स्कोर तीन ओवर रहा। डेनी होमक्विस्ट पहले दौर में 64 के स्कोर के बाद दूसरे दौर में 67 के स्कोर के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
आस्था ने फ्रांस एलईटी एक्सेस सीरीज के कट में बनाई जगह
भारत की आस्था मदान दूसरे दौर में निराशाजनक तीन ओवर 75 के स्कोर के बाद भी यूरोप में लेडीज एक्सेस टूर पर मोंटौबन लेडीज ओपन में कट में जगह बनाने में सफल रहीं। आस्था पहले दौर में इवन पार स्कोर के बाद संयुक्त 23वें स्थान पर थी लेकिन दूसरे दौर के बाद वह फिसलकर संयुक्त 34वें स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने दूसरे दौर में छह बोगी और तीन बर्डी लगाए।
जोकोविच की नजर 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर
दुनिया के पूर्व नंबर-1 सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की नजर 23वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर है। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच का रविवार को होने वाले खिलाड़ी मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रूड से सामना होगा। टेनिस ग्रैंड स्लैम में लंबे समय तक रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ नोवाक जोकोविच की बादशाहत रही है। जोकोविच के नाम 22 ग्रैंड स्लैम है और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब के मामले में नडाल के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। अब खिताबी मुकाबले में दुनिया के पूर्व नंबर-1 नोवाक जोकोविच का कैस्पर रूड से सामना होगा। जोकोविच और कैस्पर रूड चार बार आमने-सामने हो चुके हैं, लेकिन जोकोविच कभी नहीं हारे हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited