टेक एंड गैजेट्स

Apple iphone 17 pro max launch: आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

Apple इवेंट 2025 में iPhone 17 सीरीज, Apple Watch 11 और नए AirPods पेश होंगे। iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Apple iphone 17 pro max launch date timing: एप्पल आईफोन के लेटेस्ट लाइनअप का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एप्पल अब से कुछ ही घंटों में अपने “Awe Dropping” इवेंट को लाइव करने वाली है। यह इवेंट आज यानी 9 सितम्बर 2025 को रात 10:30 बजे से लाइव होगा। इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज पेश करेगी, जिसमें अल्ट्रा-थिन "iPhone 17 Air" मॉडल भी शामिल होगा। नए मॉडल्स में A19 Pro चिप, पावरफुल कैमरे और iOS 19 जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही नई Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 की झलक भी देखने को मिलेगी।

(Image: MacRumors)

इवेंट की तारीख, समय और लाइव स्ट्रीम

Apple का “Awe Dropping” इवेंट 9 सितम्बर 2025, मंगलवार यानी आज होगा। भारतीय समयानुसार यह रात 10:30 बजे शुरू होगा, जबकि अमेरिका में सुबह 10 बजे (PT) से लाइव होगा। इवेंट Apple के कैलिफोर्निया स्थित क्यूपर्टिनो मुख्यालय से ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर देखा जा सकेगा।

क्या-क्या होगा लॉन्च

सभी नए iPhone 17 मॉडल्स iOS 19 पर चलेंगे, जिसमें AI फीचर्स, नई प्राइवेसी सेटिंग्स और बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प होंगे। इसके साथ ही कंपनी Apple Watch Series 11, Watch Ultra और नए AirPods Pro 3 भी पेश करेगी।

End Of Feed