दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)
2025 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी शानदार रहा है। बजट सेगमेंट के साथ साथ फ्लैगशिप और प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन्स ने बाजार में दस्तक दी है। हाल ही में स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नोल की तरफ से बाजार में Tecno Pova slim 5G को लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि यह स्मार्टफोन अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Tecno Pova slim 5G एक फ्लैगशिप कैटेगरी का स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप फीचर्स दिए हैं। स्मार्टफोन्स में आपको स्लिम डिजाइन के साथ-साथ आपको दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है। आइए आपको इसके वेरिएंट, कीमत और फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं।
Tecno Pova slim 5G की कीमत
Tecno Pova slim 5G में आपको 8GB+128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आप इसे अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 19,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इस स्मार्टफोन में आपको Cool Black, Sky Blue और Slim White कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Tecno Pova slim 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- Tecno Pova slim 5G में कंपनी ने 6.78 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दी है।
- डिस्प्ले में आपको कर्व्ड पैनल के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है
- परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया है।
- Tecno Pova slim 5G में आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी लवर्स के लिए कंपनी ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
- इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ 2MP का कैमरा मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन में आपको 5160mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

एपल ने लॉन्च किया iOS 26, इन 25 आईफोन को मिलेगा अपडेट, देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited