टेक एंड गैजेट्स

Apple Watch Series 11: बल्ड प्रेशर और ECG के साथ एपल वॉच लॉन्च, 5G का भी मिलेगा सपोर्ट

Apple Watch Series 11: स्मार्टवॉच जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और एक नए स्पेस ग्रे फिनिश सहित कई रंगों में उपलब्ध है। एप्पल अपनी स्थिरता पर भी जोर दे रहा है, यह बताते हुए कि सभी मॉडल नेचुरल गोल्ड और स्लेट विकल्पों में 100% रीसायकल टाइटेनियम का उपयोग करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

एप्पल ने अपनी नई एप्पल वॉच सीरीज 11 को लॉन्च कर दिया है, जो अब 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। यह पिछले साल लॉन्च हुई एप्पल वॉच सीरीज 10 से अधिक स्लिम है। इस नई वॉच में कई नए हेल्थ फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा। यह सालों की कोशिशों के बाद एप्पल द्वारा स्मार्टवॉच में लाया गया पहला बड़ा हेल्थ फीचर है। एक बार चार्ज करने पर यह 24 घंटे की बैटरी लाइफ देती है।

Apple Watch Series 11

स्मार्टवॉच जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और एक नए स्पेस ग्रे फिनिश सहित कई रंगों में उपलब्ध है। एप्पल अपनी स्थिरता पर भी जोर दे रहा है, यह बताते हुए कि सभी मॉडल नेचुरल गोल्ड और स्लेट विकल्पों में 100% रीसायकल टाइटेनियम का उपयोग करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed