• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 Launched: बेहतर कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च

Apple iPhone 17 Launched: पहले की तरह ही Apple Intelligence दिया गया है। iPhone 17 में फास्ट चार्जिंग है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है यानी कैमरे को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Follow
GoogleNewsIcon

Apple ने अपने कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय Apple Park में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में इस साल का नया iPhone 17 लॉन्च कर दिया है। इस दौरान एप्पल के CEO टिम कुक ने मंच से इस नए बेस मॉडल की घोषणा की, जो अब क्यूपरटिनो स्थित कंपनी की लेटेस्ट iPhone लाइनअप का हिस्सा बन चुका है।

iPhone 17 Launched बेहतर कैमरा दमदार परफॉर्मेंस और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च

यह स्मार्टफोन iOS 26 पर चलता है और इसमें पिछले साल के A18 चिपसेट का सक्सेसर नया A19 चिपसेट दिया गया है। iPhone 17 को कई बेहतर कैमरा फीचर्स, फास्ट परफॉर्मेंस, और Apple Intelligence जैसे AI फीचर्स से लैस किया गया है, जो इसे एक दमदार अपग्रेड बनाते हैं।

iPhone 17 की कीमत और उपलब्धता

भारत में कीमत: शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। इस कीमत में 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 512 जीबी की कीमत 1,02,900 रुपये है।

स्टोरेज ऑप्शंस: 256GB और 512GB वेरिएंट्स में उपलब्ध

कलर ऑप्शंस: Lavender, Mist Blue, Sage, White, और Black

प्री-ऑर्डर शुरू: 12 सितंबर से

डिलीवरी शुरू: 19 सितंबर से (ग्लोबली)

iPhone 17 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: 6.3-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट (पहली बार बेस मॉडल में), 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन, Always-On Display सपोर्ट, IP68 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट)

कैमरा सिस्टम: ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 48MP Fusion मेन कैमरा, f/1.6 अपर्चर, Sensor-shift OIS, 2X टेलीफोटो मोड (52mm), 48MP Fusion Ultra-Wide कैमरा, f/2.2 अपर्चर, मैक्रो शूटिंग सपोर्ट, नया 18MP Centre Stage फ्रंट कैमरा

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: A19 चिपसेट के साथ, 16-कोर Neural Engine, 40% तक तेज CPU परफॉर्मेंस (iPhone 16 की तुलना में), AI इनफरेंस के लिए अधिक पावर-एफिशिएंट, 256GB बेस स्टोरेज (अब न्यूनतम स्टोरेज यही होगी), Apple Intelligence फीचर्स का फुल सपोर्ट (Pro मॉडल्स की तरह)

बैटरी और चार्जिंग: iPhone 16 की तुलना में 8 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50% चार्ज- कुछ ही मिनटों में, 10 मिनट की चार्जिंग = 8 घंटे तक उपयोग

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed