iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज, WhatsApp में आने वाला है सबसे धमाकेदार फीचर, बदल जाएगा लुक

आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा नया फीचर। (फोटो क्रेडिट-Digit)
WhatsApp New Feature: अगर आपके पास आईफोन है और आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप चलाने का अब एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। एप्पल ने अपने करोड़ों आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में एक धमाकेदार फीचर रोलआउट करने जा रहा है। आईफोन यूजर्स के लिए जल्द ही iOS 26 रोलआउट होने वाला है। अच्छी खबर यह है कि iOS 26 का एक बड़ा फीचर वॉट्सऐप में भी दिया जा सकत है।
दरअसल टेक जायंट एप्पल जल्द ही iOS 26 को रोलआउट कर सकता है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि इसमें ग्राहकों को Liquid Glass का फीचर मिलता है। यह एक ऐसा फीचर है जिससे फोन में ग्लास फिनिश वाला डिजाइन मिलता है। ऐसी लीक्स सामने आ रही हैं कि एप्पल iOS 26 के इस फीचर को जल्द ही वॉट्सऐप में भी दे सकता है।
कंपनी ने शेयर की जानकारी
WhatsApp में Liquid Glass फीचर का सपोर्ट मिलने की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की तरफ से दी गई है। वॉबेटाइंफो की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक WhatsApp के iOS 25.24.10.70 बीटा वर्जन में Liquid Glass फीचर को स्पॉट किया गय है। अभी कंपनी वॉट्सऐप पर Liquid Glass इंटरफेस के लिए काम कर रही है।
कंपनी की तरफ से अभी इस फीचर को रोलआउट करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि Apple iOS 26 के रोलआउट के साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स को यह फीचर दिया जा सकता है। यह नया फीचर करोड़ों यूजर्स को वॉट्सऐप का एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो नए इंटरफेस में बैकग्राउंड लेयर, बटन और कॉन्टैक्स्ट मेन्यू में Liquid Glass डिजाइन देखने को मिलने वाला है।
टेस्टिंग मोड में है फीचर
वॉबेटाइंफो के मुताबिक लिक्विड ग्लास इंटरफेस अभी टेस्टिंग मोड में है। अभी इस फीचर को नेविगेशन बटन में इस फीचर को अपडेट किया गया है। जल्द ही कंपनी इसे ऐप्लिकेशन के अन्य कंट्रोल्स में भी इंटीग्रेट करेगी। इसके बाद आपको इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पहले से कहीं बेहतर ट्रांसपेरेंसी और इफेक्ट के साथ देखने को मिलने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited