• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

Asus ने भारत में लॉन्च किया दमदार प्रोसेसर वाला लैपटॉप, कम कीमत में मिलेगा बहुत कुछ

Vivobook S16 में कनेक्टिविटी के लिए कई आधुनिक पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें USB 4 Type-C, USB 3.2 Type-A, HDMI 2.1 शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें AI एक्सेस के लिए डेडिकेटेड Copilot Key भी मौजूद है।

Follow
GoogleNewsIcon

Asus ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप Asus Vivobook S16 को लॉन्च कर दिया है। Asus Vivobook S16 को खासतौर पर नई जेनरेशन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। Vivobook S16 (S3607QA) को दो कलर्स BFF Peachy और Salvia Green में पेश किया गया है। Asus Vivobook S16 के साथ Snapdragon X प्रोसेसर दिया गया है।

Asus Vivobook S16

Asus Vivobook S16/Photo-Timesnowhindi

Asus Vivobook S16 की कीमत

Vivobook S16 की कीमत 67,990 रुपये रखी गई है, हालांकि इसका MRP 98,990 है। लैपटॉप को आसुस के ई-शॉप और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Asus Vivobook S16 की स्पेसिफिकेशन

Asus Vivobook S16 में 16 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और 95% DCI-P3 कलर कवरेज मिलती है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन Full HD+ है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। लैपटॉप का कुल वजन 1.74kg है और इसके साथ प्रीमियम मेटल फिनिश मिलता है।

Vivobook S16 में Snapdragon X प्रोसेसर मिलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.97GHz है। Asus Vivobook S16 में 70Wh की बैटरी है जिसे लेकर 32 घंटे के बैकअप का दावा है। Vivobook S16 में कनेक्टिविटी के लिए कई आधुनिक पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें USB 4 Type-C, USB 3.2 Type-A, HDMI 2.1 शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें AI एक्सेस के लिए डेडिकेटेड Copilot Key भी मौजूद है।

सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसमें फिजिकल वेबकैम शटर दिया गया है। यह लैपटॉप Microsoft Office Home 2024 के साथ प्रीलोडेड आता है और इसके साथ Microsoft 365 Basic के जरिए एक साल के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज भी उपलब्ध कराया गया है। यह फीचर्स इसे व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनों जरूरतों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Atmos सर्टिफाइड स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही, कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के दौरान स्पष्ट आवाज के लिए ASUS AI Noise-Canceling टेक्नोलॉजी दी गई है। लैपटॉप में ASUS ErgoSense बैकलिट कीबोर्ड और टचपैड दिया गया है, जो उपयोग के दौरान आरामदायक और सहज अनुभव प्रदान करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed