टेक एंड गैजेट्स

OTT सब्सक्रिप्शन महंगा पड़ रहा है? फ्री में ऐसे करें Netflix, Prime और Hotstar का इस्तेमाल

How to Get Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar Free: एयरटेल, जियो और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनियां अब ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं जिनमें आपको OTT का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। Jio, Airtel और Vi जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने खास रिचार्ज पैक्स के साथ Netflix, Prime और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।
ott istock

एयरटेल, जियो और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनियां अब ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं जिनमें आपको OTT का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। (image-istock)

How to Get Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar Free: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का क्रेज काफी बढ़ गया है, लेकिन इनके सब्सक्रिप्शन की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर आप हर महीने सब्सक्रिप्शन लेने से परेशान हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। यहां हम तरीका बता रहे हैं कि कैसे आप फ्री में अपने पसंदीदा ओटीटी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज प्लान

एयरटेल, जियो और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनियां अब ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं जिनमें आपको OTT का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। Jio, Airtel और Vi जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने खास रिचार्ज पैक्स के साथ Netflix, Prime और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।

Netflix फ्री में ऐसे देखें

Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कुछ चुनिंदा प्लान्स पर Netflix बेसिक और मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। इनमें डेटा और कॉलिंग के साथ OTT का ऐड-ऑन भी शामिल होता है। जियो 1299 और 1799 रुपये प्लान के साथ Netflix का एक्सेस देता है। वहीं एयरटेल 279 रुपये, 598 रुपये, 1729 रुपये और 1798 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का एक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें: 15 सितम्बर से बदल जाएंगे UPI के नियम, PhonePe-Gpay चलाते हैं तो जानना जरूरी

Amazon Prime Video का फायदा

Airtel और Jio के कुछ हाई-वैल्यू प्लान्स पर आपको Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह सब्सक्रिप्शन आमतौर पर 30 दिन या 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसके जरिए ग्राहक मूवी, वेब सीरीज और फ्री डिलीवरी बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। जियो के अमेजन प्लान की बात करें तो आपको 1029 रुपये वाले प्लान के साथ अमेजन प्राइम का एक्सेस मिलता है। वहीं एयरटेल 838 रुपये और 1199 रुपये के प्लान ऑफर करता है।

Disney+ Hotstar भी फ्री

Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी अब रिचार्ज पैक्स का हिस्सा है। Jio और Airtel दोनों ही कंपनियां अपने प्रीमियम प्लान्स पर इसका एक्सेस देती हैं। इसमें लाइव क्रिकेट, हिंदी-इंग्लिश मूवीज और वेब सीरीज देखने का मौका मिलता है।

क्यों फायदेमंद हैं ये प्लान

इन प्लान्स को लेने पर ग्राहकों को डबल फायदा मिलता है। एक तरफ उन्हें डेटा और कॉलिंग मिलती है, वहीं दूसरी तरफ OTT का सब्सक्रिप्शन अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे हर महीने 300 से 800 रुपये तक की बचत हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited