टेक एंड गैजेट्स

Asus ने भारत में लॉन्च किया दमदार प्रोसेसर वाला लैपटॉप, कम कीमत में मिलेगा बहुत कुछ

Vivobook S16 में कनेक्टिविटी के लिए कई आधुनिक पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें USB 4 Type-C, USB 3.2 Type-A, HDMI 2.1 शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें AI एक्सेस के लिए डेडिकेटेड Copilot Key भी मौजूद है।

FollowGoogleNewsIcon

Asus ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप Asus Vivobook S16 को लॉन्च कर दिया है। Asus Vivobook S16 को खासतौर पर नई जेनरेशन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। Vivobook S16 (S3607QA) को दो कलर्स BFF Peachy और Salvia Green में पेश किया गया है। Asus Vivobook S16 के साथ Snapdragon X प्रोसेसर दिया गया है।

Asus Vivobook S16/Photo-Timesnowhindi

Asus Vivobook S16 की कीमत

Vivobook S16 की कीमत 67,990 रुपये रखी गई है, हालांकि इसका MRP 98,990 है। लैपटॉप को आसुस के ई-शॉप और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Asus Vivobook S16 की स्पेसिफिकेशन

Asus Vivobook S16 में 16 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और 95% DCI-P3 कलर कवरेज मिलती है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन Full HD+ है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। लैपटॉप का कुल वजन 1.74kg है और इसके साथ प्रीमियम मेटल फिनिश मिलता है।

End Of Feed