टेक एंड गैजेट्स

50 हजार में लैपटॉप नहीं, टैबलेट बने बेस्ट चॉइस, जानिए कौन से मॉडल हैं टॉप पर

आज के डिजिटल दौर में पढ़ाई, ऑफिस वर्क और मनोरंजन के लिए टैबलेट की मांग तेजी से बढ़ रही है। 50 हजार रुपये तक के बजट में अब टैबलेट लैपटॉप की तुलना में हल्के, पोर्टेबल और ज्यादा परफॉर्मेंस देने वाले विकल्प बन चुके हैं। इस रेंज में आपको शक्तिशाली प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और मल्टीटास्किंग के लिए कीबोर्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स आसानी से मिलते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Best tablet under 50000 in india: आज के समय में काम, पढ़ाई और एंटरटेनमेंट के लिए लोग लैपटॉप और टैबलेट के बीच चुनाव करते हैं। लेकिन अगर आपका बजट 50 हजार रुपये है, तो टैबलेट अब ज्यादा बेहतर और स्मार्ट ऑप्शन बन गए हैं। कंपनियां इस रेंज में ऐसे टैबलेट पेश कर रही हैं, जिनमें दमदार प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले और कीबोर्ड सपोर्ट जैसी खूबियां मिलती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं टैबलेट में आपको बेहतर कैमरा और सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। यहां हम 50 हजार की कीमत में बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं।

50 हजार की कीमत में बेस्ट टैबलेट

OnePlus Pad 3

OnePlus Pad 3, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 13.2‑इंच बड़ी डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह Wi-Fi Only वेरिएंट है और पावर के लिए 12,140mAh बैटरी के साथ आता है। कैमरे में 13MP प्राइमरी और 8MP फ्रंट कैमरा है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹47,999 है और फ्लिपकार्ट पर कैशबैक और EMI ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus

Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus अपनी AMOLED डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट और ड्यूरेबल डिजाइन के लिए लोकप्रिय है। यह टैबलेट स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए शानदार चॉइस है। भारत में इसकी कीमत ₹47,999 से शुरू होती है।

End Of Feed