टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने करा दी मौज, 5 रुपये डेली खर्च में मिलेंगे 25 OTT ऐप्स और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स

अगर आप ओटीटी ऐप्स पर एक्स्ट्रा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

FollowGoogleNewsIcon

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने करोड़ों यूजर्स को एक के बाद एक बड़ा सरप्राइज देती जा रही है। कंपनी अपनी तरफ ग्राहकों को लाने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान्स पेश कर रही है और साथ ही नेटवर्क को भी अपग्रेड कर रही है। इस बीच BSNL ने उन ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है जो ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए पैसे खर्च कर रहे थे। दरअसल सरकारी कंपनी ने अपनी BiTV सर्विस का एक नया प्लान पेश किया है जिसमें 25 ओटीटी ऐप्स और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स ऑफर कर रही है।

सरकारी कंपनी ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी बड़ी राहत। (File Photo)

आपको बता दें कि बीएसएनएल अपने सभी मोबाइल यूजर्स को BiTV की सर्विस ऑफर करती है। अगर आप इसका प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपको कई सारे ऑफर्स देखने को मिलते हैं। BiTV का नया प्लान प्रीमियम प्लान्स का ही हिस्सा है। अगर आप नया फ्लान खरीदते हैं तो इसमें आपको SonyLIV, Zee5, OTT Play जैसे करीब 25 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल जाएगा। इस ऑफर ने DTH रिचार्ज की टेंशन खत्म कर दी है।

सरकारी कंपनी ने करा दी मौज

आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरफ से इस प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए दी है। BiTV के नए प्रीमियम प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 151 रुपये ही खर्च करने होंगे। आप सिर्फ 5 रुपये डेली के खर्च पर 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 25 प्रीमियम ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

End Of Feed