टेक एंड गैजेट्स

1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कल से हो जाएगा बंद, 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से अगस्त की शुरुआत में 1 रुपये का शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया गया था। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। अब कुछ घंटों के बाद यह प्लान बंद होने जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

अगस्त महीने की शुरुआत में सरकारी टेलिकॉम कंपनी की तरफ से एक धमाकेदार ऑफर पेश किया गया था। BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए 1 रुपये का प्लान पेश किया था जो कि अब दो दिन बाद बंद होने वाला है। अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बीएसएनएल इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। सरकारी कंपनी का यह ऑफर ग्राहकों के लिए सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक के लिए ही है। मतलब आपके इस ऑफर को ग्रैब करने के लिए सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं।

सरकारी कंपनी ग्राहकों के लिए लगातार नए-नए ऑफर्स ला रही है। (फोटो क्रेडिट-iStock)

जब से निजी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तब से मोबाइल यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में है। देशभर के करोड़ों टेलिकॉम यूजर्स को सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने बड़ी राहत दी है। BSNL आज भी ग्राहकों पुरानी कीमत में ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। जहां एक तरफ कंपनी अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों की सुविधा के लिए नए-नए ऑफर्स भी ला रही है। कंपनी की तरफ से हाल ही में पेश किए गए 1 रुपये के ऑफर ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आइए आपको इस ऑफर और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

BSNL का छोटा पैक बड़ा धमाका

BSNL की तरफ से फ्रीडम ऑफर(Freedom Offer) के तहत 1 रुपये का डिजिटल फ्रीडम प्लान पेश किया गया था। कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस ऑफर को लॉन्च किया था जिसका फायदा ग्राहक सिर्फ 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ले सकते हैं। इसके बाद इस ऑफर को बंद कर दिया जाएगा। BSNL इस ऑफर में ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में पूरे एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रहा है।

End Of Feed