टेक एंड गैजेट्स

eSIM Fraud Alert:OTP चुराकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे स्कैमर्स, सरकार ने किया अलर्ट

देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड के बीच अब eSIM धोखाधड़ी ने चिंता बढ़ा दी है। I4C ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ठग नकली eSIM लिंक भेजकर लोगों का नंबर हाइजैक कर रहे हैं और बैंक से भेजे जाने वाले OTP का दुरुपयोग करके खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं।
scam

I4C ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को एक नए eSIM फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। (Image-iStock)

eSIM Mobile Fraud Alert: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को एक नए eSIM फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। साइबर ठग अब eSIM एक्टिवेशन लिंक के जरिए लोगों का मोबाइल नंबर हाइजैक कर रहे हैं और OTP का इस्तेमाल कर बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं।

कैसे हो रहा है eSIM फ्रॉड?

I4C के मुताबिक, ठग सबसे पहले पीड़ित को कॉल करते हैं और एक eSIM एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं। जैसे ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसकी फिजिकल सिम अपने-आप eSIM में बदल जाती है। इसके बाद मोबाइल पर नेटवर्क आना बंद हो जाता है और सारे कॉल व OTP सीधे ठगों के पास पहुंचने लगते हैं। इसी तरीके से एक मामले में करीब 4 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया।

ये भी पढ़ें: Pixel 10 खरीदने से पहले जरूर देखें ये 5 सस्ते और धमाकेदार स्मार्टफोन

OTP हाइजैक कर खाली हो रहा बैंक अकाउंट

eSIM में नंबर शिफ्ट होते ही ठग बैंक ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट भेजते हैं। बैंक द्वारा भेजा गया OTP अब सीधे फ्रॉडस्टर्स के पास पहुंच जाता है। पीड़ित को इस दौरान कुछ भी पता नहीं चलता क्योंकि उसके मोबाइल पर नेटवर्क ही नहीं आता। इस तरह आसानी से उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

I4C ने बताए 3 सेफ्टी टिप्स

एजेंसी ने कहा है कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। eSIM कन्वर्जन हमेशा खुद आधिकारिक चैनल से करें। अगर अचानक मोबाइल पर नेटवर्क आना बंद हो जाए, तो तुरंत बैंक और टेलीकॉम कंपनी को जानकारी दें। वहीं, हाल ही में DoT के Financial Fraud Risk Indicator (FRI) ने 3 से 4 लाख सिम कार्ड ब्लैकलिस्ट किए हैं जो धोखाधड़ी में शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited