टेक एंड गैजेट्स

eSIM Fraud Alert:OTP चुराकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे स्कैमर्स, सरकार ने किया अलर्ट

देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड के बीच अब eSIM धोखाधड़ी ने चिंता बढ़ा दी है। I4C ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ठग नकली eSIM लिंक भेजकर लोगों का नंबर हाइजैक कर रहे हैं और बैंक से भेजे जाने वाले OTP का दुरुपयोग करके खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

eSIM Mobile Fraud Alert: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को एक नए eSIM फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। साइबर ठग अब eSIM एक्टिवेशन लिंक के जरिए लोगों का मोबाइल नंबर हाइजैक कर रहे हैं और OTP का इस्तेमाल कर बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं।

I4C ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को एक नए eSIM फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। (Image-iStock)

कैसे हो रहा है eSIM फ्रॉड?

I4C के मुताबिक, ठग सबसे पहले पीड़ित को कॉल करते हैं और एक eSIM एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं। जैसे ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसकी फिजिकल सिम अपने-आप eSIM में बदल जाती है। इसके बाद मोबाइल पर नेटवर्क आना बंद हो जाता है और सारे कॉल व OTP सीधे ठगों के पास पहुंचने लगते हैं। इसी तरीके से एक मामले में करीब 4 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया।

End Of Feed