टेक एंड गैजेट्स

1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कल से हो जाएगा बंद, 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से अगस्त की शुरुआत में 1 रुपये का शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया गया था। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। अब कुछ घंटों के बाद यह प्लान बंद होने जा रहा है।
1 rs recharge Plan

सरकारी कंपनी ग्राहकों के लिए लगातार नए-नए ऑफर्स ला रही है। (फोटो क्रेडिट-iStock)

अगस्त महीने की शुरुआत में सरकारी टेलिकॉम कंपनी की तरफ से एक धमाकेदार ऑफर पेश किया गया था। BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए 1 रुपये का प्लान पेश किया था जो कि अब दो दिन बाद बंद होने वाला है। अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बीएसएनएल इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। सरकारी कंपनी का यह ऑफर ग्राहकों के लिए सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक के लिए ही है। मतलब आपके इस ऑफर को ग्रैब करने के लिए सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं।

जब से निजी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तब से मोबाइल यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में है। देशभर के करोड़ों टेलिकॉम यूजर्स को सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने बड़ी राहत दी है। BSNL आज भी ग्राहकों पुरानी कीमत में ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। जहां एक तरफ कंपनी अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों की सुविधा के लिए नए-नए ऑफर्स भी ला रही है। कंपनी की तरफ से हाल ही में पेश किए गए 1 रुपये के ऑफर ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आइए आपको इस ऑफर और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

BSNL का छोटा पैक बड़ा धमाका

BSNL की तरफ से फ्रीडम ऑफर(Freedom Offer) के तहत 1 रुपये का डिजिटल फ्रीडम प्लान पेश किया गया था। कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस ऑफर को लॉन्च किया था जिसका फायदा ग्राहक सिर्फ 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ले सकते हैं। इसके बाद इस ऑफर को बंद कर दिया जाएगा। BSNL इस ऑफर में ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में पूरे एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रहा है।

बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले दूसरे ऑफर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1 रुपये में 30 दिन तक हर दिन 2GB डेटा मिलता है। मतलब आप कुल 60GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही सभी नेटवर्क के लिए इसमें आपको 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। अगर आप इस ऑफर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि सरकारी कंपनी का यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। मतलब अगर आप बीएसएनएल के पुराने ग्राहक हैं तो आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर

आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी को पिछले कुछ महीनों में ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए कंपनी नए-नए ऑफर्स ला रही है। इसके साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए नेटवर्क पर भी तेजी से काम कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार भी बीएसएनएल की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए लगातार नए-नए कदम उठा रही है। अब सरकारी कंपनी की हर महीने एक रिव्यू मीटिंग भी की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited