टेक एंड गैजेट्स

50,000 रुपये सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro Max, अभी कर लें खरीदने की तैयारी

इस फेस्टिव सीजन iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट और बेस मॉडल सबसे सस्ता हो गया है। यहां हम फ्लिपकार्ट पर आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट सेल में इस बार Apple iPhone 16 सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिलने वाली है। iPhone 16 Pro Max का शुरुआती दाम सिर्फ ₹89,999 तय किया गया है, जबकि iPhone 16 Pro ₹69,999 और बेस iPhone 16 सिर्फ ₹51,999 में मिलेगा। यह सेल स्मार्टफोन खरीदारों के लिए बेहद खास मौका बन सकती है।

Image-Digit

iPhone 16 Pro Max पर सबसे बड़ा प्राइस कट

iPhone 16 Pro Max, जो लॉन्च के समय ₹1,44,900 में उपलब्ध था, अब Big Billion Days Sale में ₹89,999 तक सस्ता हो जाएगा। इसमें फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डील शामिल हैं। हालांकि, बिना बैंक या एक्सचेंज ऑफर के कीमत थोड़ी अलग हो सकती है।

iPhone 16 Pro का ऑफर

iPhone 16 Pro, जिसकी मूल कीमत ₹1,19,900 थी, फिलहाल Flipkart पर ₹1,12,900 में लिस्टेड है। लेकिन सेल के दौरान यह ₹69,999 तक मिल सकता है। हाई-एंड Apple फोन चाहने वालों के लिए यह डील बेहद आकर्षक साबित हो सकती है।

End Of Feed