टेक एंड गैजेट्स

Google Cloud Next 2024: जीमेल, शीट्स, डॉक्स और गूगल के इन ऐप्स को मिला Gemini AI का सपोर्ट, आपका काम कर देंगे आसान

Google Cloud Next 2024: गूगल ने अपने जीमेल (Gmail), शीट्स (Google Sheets), डॉक्स (Google Docs) और अन्य गूगल सर्विस के साथ AI का सपोर्ट जारी किया है। यहां हम आपको गूगल के नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Google Cloud Next 2024: अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल (Google) ने हाल ही में अपने क्लाउड नेक्स्ट 2024 कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अपडेट को पेश किया है। इन अपडेट को कंपनी अपने ऐप्स में जारी करने वाली है। गूगल अपने नई जेमिनी एआई (Gemini AI) की क्षमताओं को अपनी सर्विस में एकीकृत करने वाला है। यानी आने वाले समय में आपको जीमेल (Gmail), शीट्स (Google Sheets), डॉक्स (Google Docs) और अन्य गूगल सर्विस के साथ AI का सपोर्ट मिलने वाला है।

Google Cloud Next 2024

Gmail यूजर्स की होगा मौज!

गूगल के नए बदलाव के बाद मोबाइल जीमेल यूजर्स को कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जिसमें जनरेटिव एआई फीचर्स भी शामिल हैं। यूजर्स को अब वॉयस प्रॉम्प्टिंग और "हेल्प मी राइट" फंक्शन के साथ इनपुट जैसे फीचर्स का लाभ मिलेगा, जिससे रियल टाइम में ईमेल लिखना आसान हो जाएगा। इसके अलावा एक नया "इंस्टेंट पॉलिश" फीचर केवल एक क्लिक के साथ रफ नोट्स को अच्छी तरह से तैयार किए गए ईमेल में बदल सकता है। यानी ईमेल का जवाब देने से लेकर नया ईमेल लिखने तक में AI फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

End Of Feed