iQoo Anniversary Sale: सबसे कम कीमत पर मिल रहे लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, 25 हजार तक कर सकते हैं बचत

iQOO Anniversary Sale
iQoo Anniversary Sale: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू भारत में अपनी चौथी एनिवर्सरी मना रहा है। कंपनी इस दिन को खास बनाने के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर खास डिस्काउंट दे रहा है। आईकू की एनिवर्सरी सेल 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाली है। सेल के दौरान iQoo 11, iQoo Z9, iQoo Z7 Pro और iQoo Neo 9 Pro सहित iQoo Z सीरीज और Neo सीरीज स्मार्टफोन की कीमतों में भारी डिस्काउंट मिल रहा है। वीवो सब-ब्रांड नवरात्रि सेल में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप iQoo 12 पर भी दमदार डिस्काउंट दे रहा है। सेल का फायदा अमेजन इंडिया और आईकू की आधिकारिक वेबसाइट पर लिया जा सकता है।
कम कीमत में मिलेंगे iQoo 12 और iQoo 11
iQoo एनिवर्सरी सेल 9 अप्रैल को iQoo इंडिया वेबसाइट और Amazon के माध्यम से शुरू हो गई है और यह 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। सेल के दौरान, 52,999 रुपये कीमत वाले iQoo 12 एनिवर्सरी एडिशन डेजर्ट रेड कलर वेरिएंट को 3,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 64,999 रुपये कीमत वाले iQoo 11 को 25,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: OTT Recharge Plan: एक रिचार्ज में मिलेगा Netflix-Amazon जैसे OTT का मजा, जानें Jio-Airtel के सबसे सस्ते प्लान
किस फोन पर कितना डिस्काउंट
iQoo 12 और iQoo 11 के फीचर्स
iQoo 12 को पिछले साल दिसंबर में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ भारत के पहले स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था। दूसरी ओर, iQoo 11 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है।
iQoo Z9 पर भी ऑफर
iQoo Z9 को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है, जो कि 19,999 रुपये की मूल कीमत पर 2 हजार का डिस्काउंट है। एनिवर्सरी डिस्काउंट से 35,999 रुपये कीमत वाले iQoo Neo 9 Pro को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
iQoo Z7 Pro पर भी मिल रहा भारी डिस्काउंट
23,999 रुपये कीमत वाले iQoo Z7 Pro को 3,000 रुपये की छूट के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं iQoo Neo 7 Pro जिसकी शुरुआत में कीमत 34,999 रुपये थी, 3,000 रुपये की सालगिरह छूट के साथ अधिक किफायती हो जाता है। इस फोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited